Bigg Boss 18: जानें बिग बॉस 18 में कौन से कंटेस्टेंट ले सकते है एंट्री, 5.4 लाख रुपए से बनीं हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट निया शर्मा

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सुहागन चुड़ैल, नागिन और एक हजारों में मेरी बहना के लिए मशहूर निया शर्मा टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी बिग बॉस 18 के इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होने वाली है। शो में अन्य कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए है जिसके बारे में हम चर्चा करेंगे। टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है।

2025 से रवि आहूजा सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के बनेंगे सीईओ, जानें कौन है रवि आहूजा

सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ने निया शर्मा के साथ महज 15 दिनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में रोहित शेट्टी ने निया शर्मा के बिग बॉस में जाने पर मुहर लगाई थी। रोहित शेट्टी ने मंच पर अनाउंस किया था कि इस सीजन के फाइनल कंटेस्टेंट्स में से कोई एक Bigg Boss 18 में जाएगा और आगे रोहित ने निया शर्मा का नाम लेते हुए उन्हें बधाई दी। इस पर निया ने रजामंदी देकर शो में जाने के लिए मुहर लगाई। निया शर्मा एक टास्क के सिलसिले में बिग बॉस के शो में कुछ घंटों के लिए गई थी। पहले भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी है।

Oppo Find X8 5G l Price l Display l Camera l Processor l Battery l मार्केट मे लेगी एंट्री दमदार फीचर्स के साथ

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स निया शर्मा को घर में हर एक दिन बिताने के लिए 5 लाख 40 हजार रुपए देंगे। हर हफ्ते निया शर्मा 37 लाख 80 हजार रुपए चार्ज करेंगी।

Bigg Boss 18 में ये कंटेस्टेंट्स भी ले सकते है एंट्री

Bigg Boss 18 के शो में, ये जादू है जिन्न का एक्टर शहजाद धामी, नायरा बनर्जी और शोएब इब्राहिम भी एंट्री ले सकते है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शिरोडकर शो में आने के लिए अप्रोच किया गया है। साथ ही पॉपुलर टेलीविजन शो कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर का शो में एंट्री होना तय माना जा रहा है।

राजकुमार राव और विक्की कौशल के काम को देख घबरा गई थी तृप्ति डिमरी, कही थीं ये बात

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading