Vivo X200 FE: भारत मे लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 90 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ l

By vishal Vishwakrma

Published on:

Follow Us
Vivo X200 FE

Vivo X200 FE: इस फोन को लेकर मार्केट मे खूब चर्चा हो रहा है रिपोर्ट्स की माने तो इसमे एक Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ आने की संभवना है इसके अलावा कहा जा रहा है की यह फोन Vivo S30 Pro Mini का रिब्रांडेड वजर्न हो सकता है जिसे अगले ही हफ्ते चीन मे लॉन्च किया गया है तो चलिए आइए इस Vivo X200 FE की फुल जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े –

Vivo X200 FE डिस्प्ले

इस स्मार्ट फोन मे एक 6.31 इंच की LTPO OLED स्क्रीन देखने के लिए मिल जायेगा जो 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ देखने के मिल जायेगा साथ ही यह स्क्रीन विजुअल्स के साथ स्मार्टफोन के यूजर एक्सपीरियंस को शानदार देखने के लिए मिल जायेगा l

Vivo X200 FE प्रोसेसर और स्टोरेज रैम

इस फोन मे Dimensity 9400e प्रोसेसर इस फोन मे देखने के लिए मिल जायेगा जो प्रोसेसिंग के मामले मे बेहद पावरफुल है जो इस स्मार्टफोन मे तेज और स्मूद परफॉर्मेस भी देखने के लिए मिल जायेगा खासकर गेमिंग और मल्टीटस्किंग भी देखने के लिए मिल जायेगा इस फोन मे 12GB + 256GB और 16GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है इस फोन मे ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर आधारित FunTouch OS 15 पर चल सकता है और इसमे तीन साल तक OS अपडेट्स मिल सकते है l

Vivo X200 FE कैमरा

Vivo के इस X200 FE मे 50MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ देखने के लिए मिल जायेगा जो बेहतरीन फोटोग्राफी और विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए मिल जायेगा इसके अलावा इसमे 8MP अल्ट्रा – वाइड लेंस और Sony IMX882 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3X आप्टिकल ज़ूम के साथ देखने के लिए मिल जायेगा और फ्रंट कैमरा मे 50MP सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए कॉफी अच्छा देखने के लिए मिल जायेगा l

Vivo X200 FE बैटरी

विवों X200 FE मे 6,500mAh बैटरी दिया गया है जो इस फोन को लंबे टाइम तक बैटरी का लाइफ का फायदा मिल जायेगा इसके अलावा इसमे 90 वाट का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है जो इस फोन को जल्द से चार्ज करने मे सहायता करता है l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Vivo X200 FE कीमत

इस फोन मे शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ बेहतरीन ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा इस फोन मे Dimensity 9400e प्रोसेसर , 50MP कैमरा 90वाट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ है Vivo X200 EF की किमत मार्केट मे 50,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच देखने के लिए मिल जायेगा और भारत मे 5 जून को लॉन्च होगा l

इसे भी पढ़े - Samsung Galaxy Z Fold 6: अब हुआ सस्ता और जाने बड़ी छूट फ्लेेगशिप स्मार्टफोन पर

DISCLAIMAR
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपयोग किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गईं जानकारी विश्वसनीय , सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त हैं l किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए हमें nihalnews241@gamil.com पर सम्पर्क करें l

vishal Vishwakrma

I am the founder of nihalnews24 a dynamic news platform that delivers the latested news in auto tech, entertainment and more I have built Nihalnews24 as trusted news source and information for a diverse audience

Leave a Comment