Vivo Pad 5 : Vivo ने अपना नया टैबलेट Vivo Pad 5 को लॉन्च किया है और इस टैबलेट मे बहुत ही खास फीचर्स के साथ देखने के लिए मिल जायेगा l इस नए टैबलेट मे आपको जबदस्त डिस्प्ले , पावरफुल प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ मिल जायेगा जो चलिए आइए इस टैबलेट मे सभी फीचर्स के बारे मे जानते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े –
Vivo Pad 5 डिस्प्ले
अगर बात करे Vivo के इस Pad 5 इस की डिस्प्ले की तो इसमे 12.1 इंच की 2.8K LCD डिस्प्ले देखने के लिए मिल जायेगा जिसमे डिस्प्ले की 144Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी देखने के लिए मिल जायेगा इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 3096 x 2064 पिक्सल है , जो शानदार विजुअल देने मे सक्षम देखने के लिए मिल जायेगा इसके अलावा इसमे ब्राइटनेश भी शानदार है l ,
Vivo Pad 5 प्रोसेसर
इसमे MediaTek डिमेनसीटी 9300+ प्रोसेसर भी देखने के लिए मिल जायेगा साथ ही इस प्रोसेसर मे Immortalis – GPU और 8GB से लेकर 16GB तक की LPDDR5X RAM दिया गया है l और स्टोरेज के मामले मे आपको 128GB से लेकर 512GB तक का विकल्प देखने के लिए मिल जायेगा यह टैबलेट Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर वर्क करता है l जिसमे आपको डिस्प्ले कॉफी स्मूद और यूजर्स – फ़्रेंडली है l
Vivo Pad 5 कैमरा और बैटरी
इस टैबलेट मे कैमरा कैमरा की बात करे तो इसमे 8MP का प्राइमरी कैमरा है , और फ्रंट कैमरा मे 5MP का फ्रंट कैमरा है l और रियर कैमरा मे 4K 60fps का विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है l और बैटरी के मामले मे भी यह टैबलेट मे जबर दस्त 10,000mAh की बैटरी दी गई है है साथ टैबलेट मे 44 वाट का फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है l जिसमे टैबलेट को फास्ट चार्ज किया जा सके और फिर यूज कर सके l
Vivo Pad 5 कनेक्टिविटी
इस टैबलेट मे आपको 6 स्पीकर्स और जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देखने के लिए मिल जायेगा जिसमे Wi-Fi 7 ब्लूटूथ 5.4 USB टाइप – C पोर्ट और NFC जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा इसके अलावा इसमे एक्से सरिज के तौर पर स्मार्ट टच कीबोर्ड और पेंसिल 2s स्टालिश मे भी उपलब्ध है जो यूजर्स को एक्सपिरियन्स को और भी बेहतरीन बनाता है l
Vivo Pad 5 कीमत और वेरीएंट
इस टैबलेट को भारतीय मार्केट मे 5 वेरिएट्स मे लॉन्च किया गया है जो नीचे दिए गए है l
. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत ( लगभग ₹ 29,635 )
. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत ( लगभग ₹ 33,185 )
. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत ( लगभग ₹ 36,740 )
. 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत ( लगभग ₹ 41,480 )
इसे भी पढ़े - लॉन्च से पहले Infinix XPad GT लीक हुए स्पेसिफिकेशन , 8GB रैम और 10,000mAh की बड़ी बैटरी जाने l
DISCLAIMAR
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपयोग किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गईं जानकारी विश्वसनीय , सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त हैं l किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए हमें nihalnews241@gamil.com पर सम्पर्क करें l