Site icon nihalnews24

लॉन्च से पहले Infinix XPad GT लीक हुए स्पेसिफिकेशन , 8GB रैम और 10,000mAh की बड़ी बैटरी जाने

Infinix XPad GT

Infinix XPad GT

Infinix XPad GT: इस टैबलेट को 21 मई को मलेशिया मे Infinix GT 30 Pro और उसके साथ अपना पहला GT सीरीज टैबलेट Infinix XPad GT लॉन्च करेगा ब्रांड ने एक बार आधिकारिक टीचर मे इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी दिया गया है l जिससे पता चलता है की XPad GT मे कई शानदार फीचर्स दिए गए है l इस टैबलेट को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो गेमिंग और हाई – परफॉर्मेस वाले डिवाइस को खोज रहे है तो चलिए आइए जानते है Infinix XPad GT के बारे मे जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े –

Infinix XPad GT डिस्प्ले

Infinix XPad GT मे 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले देखने के लिए मिल जायेगा साथ ही डिस्प्ले मे 2.8K रेजोल्यूशन और 144Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है l इस डिस्प्ले मे विजुअल और स्मूद एक्सपिरियन्स मिल जायेगा साथ ही इस फोन मे गेमिंग , विडिओ स्ट्रीमिंग , और मल्टीमीडिया कंटेन्ट का शानदार अनुभव मिल जायेगा l

Infinix XPad GT प्रोसेसर

इस फोन मे Snapdragon 888 का प्रोसेसर भी देखने के लिए मिल जायेगा साथ ही इस फोन मे आपको 8GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी मिल जायेगा , इस टैबलेट का परफॉर्मेस और स्मूद है जो पुराने चिपसेट का चयन इस बात को दर्शाता है की कंपनी किफायती कीमत पर उच्च गेमिंग अनुभव देखने के लिए मिल जायेगा l

Infinix XPad GT कैमरा क्वालिटी

Infinix के इस टैबलेट मे 13MP रियर कैमरा का ऑप्शन मिल जायेगा जो शानदार तस्वीरे लेने मे सक्षम होगा l इसके अलावा इसमे 8MP का फ्रंट कैमरा भी है l जो सेल्फ़ी और विडिओ के लिए भी मिल जायेगा l

Infinix XPad GT बैटरी और चार्जिंग

इस टैबलेट मे 10,000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है , जो 33 वाट का का फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिल जायेगा ताकि आप इस टैबलेट मे लंबे समय तक टैबलेट का उपयोग कर सकते है और इस टैबलेट को जल्दी ही चार्ज कर सके और लंबी बैटरी लाइफ के साथ , यह टैबलेट आपको बिना रुके लंबे टाइम तक यूज कर सकते है l

Infinix XPad GT की आडियो

Infinix XPad GT मे 8 स्पीकर सिस्टम देखने के लिए मिल जायेगा जो 3D सराउंड इंफेक्ट का भी ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा इस टैबलेट मे गेमिंग , मूवीज और म्यूजिक के लिए एक बेहतरीन आडियो दिया गया है l इसके अलावा इसमे Folax Ai असिस्टेंट के लिए भी सपोर्ट मिल जायेगा , जो सभी यूजर्स को भी स्मार्ट तरीके से कंट्रोल करने की सुविधा मिल जायेगा l

इसे भी पढ़े - Oppo Pad SE 2025 टैबलेट Ai की शानदार फीचर्स और फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ जाने कीमत

DISCLAIMAR
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपयोग किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गईं जानकारी विश्वसनीय , सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त हैं l किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए हमें nihalnews241@gamil.com पर सम्पर्क करें l

Exit mobile version