Hero Mavrick 440 l Price l Specifications l Features l Colours l बुलेट के जैसा न्यू लुक मे ले रही एंट्री जाने कैसा होगा इसका फीचर्स ?

By Vishal Vishwakaram

Published on:

Follow Us
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 इसमे एक 440 सीसी एयर कूलेड द्वारा संचालित है, जो 27.36 पीएस @ 6000 rpm की पावर प्रदान करता है। इसमें 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है और दावा किया गया माइलेज 32 किमी प्रति लीटर है।इस आर्टिकल मे Hero Mavrick 440 l Price l Specifications l Features l Colours की फूल जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े –

Hero Mavrick 440 Specifications

हीरो मरविकक 440 मे बहुत ही तगड़ा पावर फूल इंजन देखने के लिए मिल जायेगा इसमे इंजन टाइप फूल वर्टिकल , एयर-ऑइल कूलेड 2V के साथ 440 सीसी द्वारा इंजन को संचलित किया गया मैक्स पावर 27.36 PS @ 6000 rpm और मैक्स टार्क शक्ति 36 Nm @ 4000 rpm ऊर्जा उत्पन करती है इंजन को कूलिंग रखने के लिए Air & ऑइल कूलेड और स्टार्ट के लिए सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया है

इसमे क्लच Multi plate , Wet type , असिस्ट & स्लिपर देखने के लिए मिल जायेगा स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड बॉक्स को जोड़ा गया है कपनी के अनुसार एक लीटर फ्यूल मे 32 kmpl है इसमे फ्यूल कपैसिटी 13.5 लीटर तक देखने के लिए मिल जायेगा इसमे फ्रन्ट ब्रेक और रियर ब्रेक डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा l

इसे भी पढ़े - Peugeot Django 125 बूढ़ों की पसंदी दार बाइक न्यू लुक मे हो रहा वायरल जाने कितना हो कीमत ?

Hero Mavrick 440 Features

इस बाइक मे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जिसमे फीचर्स – DRLs , मोबाईल Connecitivity , नेवीगेशन , LED Tail Light , स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , टचो मीटर डिजिटल , calls & मेस्सगिंग , नेवीगेशन असिस्ट , इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोले डिजिटल , ब्लूटूथ कानेक्टिविटी , सीट टाइप स्प्लीट , पास स्विच , इंजन कील स्विच , डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा l

Hero Mavrick 440 Colours

हीरो मरविकक 440 मे बहुत तगड़ा कलर के साथ मार्केट मे लॉन्च किया गया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है इसमे कलर Phantom ब्लैक , Fearless Red , Arctic white , Celestial ब्लू , Engma ब्लैक जैसे कलर के साथ मार्केट मे लॉन्च किया गया है l

इसे भी पढ़े - 2025 Ducati Multistrada V2 ट्रेंडिंग मे चल रहा तगड़ा फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री मे जाने कैसा फीचर्स होगा ?
Hero Mavrick 440 Price

हीरो मरविकक 440 मे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा इस बाइक की कीमत मार्केट मे Rs 1,99,000 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इस बाइक को खरीदने के लिए RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिला कर रोड ऑन कीमत Rs 2,43,418 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इस बाइक की फास्ट EMI 6,675 रुपये प्रति महिना भरना पड़ेगा अधिक जानकारी के लिए नजदीकी Ex शोरूम मे संपर्क करे l

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading