Zomato ने लॉन्च किया खुद का मूवी टिकट ऐप, टिकट बुकिंग के अलावा अन्य फीचर्स भी आयेंगे काम

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Zomato Launches District App

Zomato Launches District App: ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी Zomato ने अपने District ऐप को लाइव कर दिया है इस ऐप के माध्यम से यूजर फिल्मों के टिकट बुक करने के साथ ही अलग-अलग जॉनर की इवेंट टिकट्स और डाइनिंग टेबल के लिए टिकट्स बुक कर सकते है।

टेंशन खत्म! अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल और मैसेज, UPI के लिए भी नहीं करना होगा नेटवर्क का इंतजार, जानें पूरी डिटेल्स

Zomato ने अगस्त में पेटीएम से एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस को टेकओवर किया था। यह अधिग्रहण 2048 करोड़ रुपए में हुआ था। जिसके बाद कंपनी ने यह ऐलान किया कि वह मूवी टिकट, इवेंट की टिकट और डाइनिंग टेबल को बुक करने के लिए District ऐप को लॉन्च कर रहा है। कंपनी यह ऐप अब आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है। अब यूजर्स इस ऐप को सीधे ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर इसका उपयोग कर सकते हैं।

Zomato Launches District App

District App के फीचर्स

District App के जरिए यूजर्स फिल्मों को लाइव इवेंट्स को और साथ ही डाइनिंग आउट के लिए रेस्टोरेंट्स में टेबल बुक कर सकते है। इस ऐप पर यूजर PVR-Inox और Cinepolis आदि प्लेटफार्म में मूवी टिकट बुक कर सकते है।

गेम टेस्टिंग से कमाइए महीने के लाखों रुपए, जान ले ये ट्रिक्स आयेंगे काम

Bookmyshow के साथ कॉम्पिटिशन

रिलायंस की समर्थित कंपनी Bookmyshow के लिए Zomato के District ऐप आने से कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल अगस्त तक Bookmyshow के पास टिकटिंग सेगमेंट में करीब 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अब माना जा रहा है कि District ऐप के आ जाने के बाद से Bookmyshow की टिकटिंग हिस्सेदारी कम हो सकती है।

Zomato Share Price

14 नवंबर 2024 को Zomato के शेयर 4.27 फीसदी की तेजी के साथ 269.60 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था। BSE Analytics के अनुसार कंपनी ने एक साल में 19.48 फीसदी का रिटर्न दिया है।

1 से 3 साल की FD पर कौन-सी बैंक देती है सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश से पहले जान लें FD कुछ बैंकों के FD Rates

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading