Zaheer Khan Net Worth: जहीर खान टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इनकी तेज गेंदबाजी ने भारत को कई मैच जिताए। साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। इस समय वह कमेंट्री और कोचिंग कराने में व्यस्त हैं। जहीर खान अपने बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करके करोड़ों की सम्पत्ति बनाई है।
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल कौन है और इनकी नेट वर्थ कितनी है
जहीर खान क्रिकेट करियर
जहीर ने भारत के लिए 200 वन डे मैच खेले हैं। जिनमे उन्होंने 282 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले जिसमे 311 विकेट लिए। भारत के लिए जहीर ने 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमे 17 विकेट ले चुके हैं।
31 करोड़ के आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों का है बेहतरीन कलेक्शन, नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान
Zaheer Khan Net Worth
जहीर खान की क्रिकेट की कमाई के अलावा उनका एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम ‘Zaheer Khan Dine Fine hai’. जहीर खान पुणे में TOSS नाम से स्पोर्ट्स लाउंच खोला है। जहीर प्रो स्पोर्ट फिटनेस के को फाउंडर भी है। यदि हम जहीर के कार कलेक्शन के ऊपर नजर डालें तो उनके पास होंडा एकॉर्ड, निशान एक्स ट्रेल, मर्सिडीज बेंज एक क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए8 और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी शानदार कारें है। जहीर ने मुंबई के सेनापति बापत मार्ग पर साल 2021 में 11.5 करोड़ का डुप्लेक्स भी खरीदा है।
यदि हम जहीर खान के नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेट वर्थ 209 करोड़ रुपए है। (Zaheer Khan Net Worth)
दुबई के सबसे अमीर भारतीय कौन है? नेट वर्थ जानकर आपके होश उड़ जायेंगे