Youtube Shorts Viral Kaise Kare: 12 तरीके जिससे आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करा सकते हैं

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Youtube shorts viral kaise kare

Youtube Shorts Viral Kaise Kare: आज के समय में हर किसी को वीडियो देखना काफी पसंद हैं। पहले लोग लंबी विडियोज को देखना पसंद करते है लेकिन आज के समय में छोटे-छोटे शॉर्ट्स वीडियो को देखना लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इससे लोगों का काफी समय बच जाता है और एक ही समय में वे कई वीडियो को देख सकते है। जिसके कारण क्रिएटर लंबी विडियोज पर ज्यादा ध्यान न देते हुए छोटी वीडियो में ही अपने टॉपिक और मनोरंजन के वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं।

अपने फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं? 10 सबसे आसान तरीके

लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते समय लोगों को अपने शॉर्ट्स को वायरल करने में दिक्कत आती है और उनकी वीडियो वायरल नहीं जाती जिसके कारण उनके वीडियो पर व्यूज ही नहीं आते। अगर आप भी यूट्यूब चैनल पर अपने शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड करते है लेकिन आपकी कोई भी वीडियो वायरल नहीं जाती तो आज हम आपको यूट्यूब के ऐसे 12 जरूरी टिप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को वायरल कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन से हैं वो 12 तरीके।

Youtube Shorts Viral Kaise Kare

1. ट्रेंडिंग टॉपिक का उपयोग करके वीडियो बनाए

आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाएं जो यूट्यूब या सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हो। जैसे- किसी गाने का ट्रेंड, किसी डायलॉग या मीम का ट्रेंड या कोई ऐसा टॉपिक जो नया हो और यूट्यूब पर ट्रेडिंग हो। ऐसे टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाने से आपके शॉर्ट्स वायरल जाने के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं।

2. सही हैशटैग का उपयोग करें

ज्यादातर लोग अपनी शॉर्ट्स वीडियो में हैशटैग को सही तरीके से नहीं लगा पाते जिससे उनकी शॉर्ट्स वीडियो सही ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाती। अपनी शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए #Shorts, #Trending और जिसके लिए या जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे है उन हैशटैग का उपयोग करें जिससे आपकी शॉर्ट्स वीडियो सही ऑडियंस तक पहुंचेगी।

3. निरंतर शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते रहें

यूट्यूब का एल्गोरिथम उन वीडियो क्रिएटर्स को ज्यादा प्रिफर करता है जो लोग निरंतर वीडियो को अपलोड करते है। इसलिए हर दिन या हर हफ्ते में 2 से 3 शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते रहें।

4. हाई क्वालिटी के वीडियो बनाएं

यूट्यूब हाई क्वालिटी वाले वीडियो को ज्यादा प्राथमिकता देता है इसलिए अपनी वीडियो को हाई क्वालिटी और क्लियर रखें और साथ ही आवाज रिकॉर्ड करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले माइक का उपयोग करें जिससे आपके वीडियो में शोरगुल न हो।

5. शुरुआत से ही दर्शकों को हुक करें

आज के समय में लोग कंटेंट को जल्दी समझना चाहते है। इसलिए यूट्यूब शॉर्ट्स के पहले 3-5 सेकंड्स में कुछ ऐसा बोलें या कोई ऐसा कंटेंट डाले जिससे लोग आपकी वीडियो को अंत तक देखने के लिए रुके रहें। अगर आपकी वीडियो दिलचस्प रही तो यूट्यूब आपके वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा।

6. कंटेंट को छोटा रखें

यूट्यूब शॉर्ट्स को लोग इसलिए देखना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि उनका समय बचता है और कम समय में ही उन्हें सटीक जानकारी मिल जाती है। इसलिए अपनी शॉर्ट्स वीडियो को 15-30 सेकंड ही रखें और इतने समय में ही अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से समझाए। जिससे लोगों को आपकी वीडियो पसंद आएगी और यूट्यूब आपके शॉर्ट्स वीडियो को रैंक करने में मदद करेगा।

7. आकर्षक Title और Thumbnail बनाएं

किसी वीडियो पर व्यूज लाने और वायरल करने में Title और Thumbnail का आकर्षक होना बहुत जरूरी है। क्योंकि वीडियो देखने से पहले लोग वीडियो के Title और Thumbnail को देखकर ही वीडियो पर क्लिक करते है। Thumbnail को आकर्षक बनाने के लिए आप चमकीले रंगों, बड़े टैक्स्ट और इमेजेस का इस्तेमाल कर सकते है। Title में जैसे- “Don’t miss the end”, “Wait for end” जैसे कीवर्ड का उपयोग कर सकते हैं।

साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वीडियो और Thumbnail का साइज 9:16 और 1920×1080 Pixels के आकार का होना चाहिए।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट 2024

8. ऑडियंस का कॉमेंट्स पढ़ें

आप जिस भी वीडियो को अपलोड करते हैं तो उसपर ऑडियंस ने जो भी कमेंट किया होता है उसे पढ़ें और समझने की कोशिश करें कि लोगों को अगला किस टॉपिक पर वीडियो चाहिए और उस हिसाब से आप नए शॉर्ट्स बनाएं जिससे आपके वीडियो को ज्यादा लोग देखना पसंद करें।

9. सही टाइम पर वीडियो को अपलोड करें

ज्यादातर लोग अपनी शॉर्ट्स वीडियो को किसी भी टाइम पर अपलोड कर देते हैं जिससे उनकी वीडियो ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाती और वीडियो वायरल जाने के चांसेज कम हो जाते है। इसलिए आप अपने वीडियो को किसी ऐसे समय पर अपलोड करें जिस समय ज्यादा लोग यूट्यूब पर एक्टिव हों। यूट्यूब स्टूडियो में आप देख सकते हैं कि आपके viewers किस टाइम पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उसी टाइम आप अपनी वीडियो को भी अपलोड करें। इससे आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और शॉर्ट्स वीडियो वायरल जाने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

10. अपने कंटेंट में Call-to-Action (CTA) दें

ज्यादातर लोग आपकी वीडियो को पूरा देखने के बाद like और subscribe नहीं करते हैं। इसलिए अपने कंटेंट में व्यूवर्स को लाइक, कमेंट, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए जरूर मोटिवेट करें। इससे आपकी वीडियो पर ज्यादा इंगेजमेंट होने की वजह से यूट्यूब आपके शॉर्ट्स वीडियो को और लोगों तक पहुंचाएगा।

11. Subtitles का उपयोग करें

किसी वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने में Subtitles काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वीडियो में Subtitles लगाने से लोगों को आपकी आवाज के साथ ही Subtitles भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते है जिससे लोगों को वीडियो ज्यादा समझ में आती है और वे आपकी वीडियो को अंत तक देखते हैं। इसलिए अपने शॉर्ट्स वीडियो में Subtitles का उपयोग जरूर करें।

12. यूट्यूब एल्गोरिथम पर ध्यान दें

यूट्यूब का एल्गोरिथम वॉच टाइम और इंगेजमेंट पर फोकस करता है। जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे और उसपर ज्यादा से ज्यादा रिएक्ट करेंगे, जैसे- लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे तो यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा और आपकी वीडियो वायरल जाने के चांसेज काफी हद तक बढ़ जाते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए सबसे जरूरी है यूनिक कंटेंट और इंगेजिंग कंटेंट। अगर आपकी वीडियो को जितने ज्यादा लोग देखेंगे और पसंद करेंगे तो आपके शॉर्ट्स वीडियो वायरल जाने के चांसेज बढ़ जाते है। इन सभी 12 टिप्स को फॉलो करके आप अपने वीडियो को इंगेजिंग और यूट्यूब एल्गोरिथम के अनुकूल बना सकते है। जिससे आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और आपके शॉर्ट्स वायरल जाने के चांसेज बढ़ेंगे।

अगर आपको सोशल मीडिया जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब के नए-नए टिप्स चाहते हैं तो इस वेबसाइट को बुकमार्क करें।

दुनिया के 5 सबसे अद्भुत स्थान, जहां की खूबसूरती देख हो जायेंगे हैरान

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading