Yamaha YZF-R3 मे एक 321 cc एयर-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो 10750 rpm पर 42 PS की पावर उत्पन्न करता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक है और यह कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि यह 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस आर्टिकल मे Yamaha YZF-R3 Price – Specifications ,Features ,Colours की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
Yamaha YZF-R3 Specifications
इस बाइक मे बहुत ही तगड़ा इंजन को यूज किया गया है इसमे इंजन टाइप 4-स्ट्रोक ,2-सिलिन्डर ,लिक्विड -कूलेड DOHC , 4-वलवेस और 321सीसी के साथ संचलित किया गया है इसमे इंजन की मैक्स पावर 30.9 Kw ( 42.0 PS ) @ 10,750 rpm और मैक्स टार्क शक्ति 29.5 Nm ( 3.0 Kgfm ) @ 9,000 rpm ऊर्जा उत्पन करती है
इसमे क्लच टाइप वेट मल्टपल डिस्क के साथ पेश किया गया है इग्निशन सिस्टम इलेक्ट्रिक का ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया है इसमे फ्यूल टंक कपैसिटी 14 लीटर है कंपनी का दावा है की एक लीटर फ्यूल मे 25 किलो मीटर तक चल सकती है इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट दिया गया है फ्रन्ट ब्रेक और रियर ब्रेक दोनों मे ही डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा l
इसे भी पढ़े – Upcoming TVS Apache RTX 300 CC ; सबसे बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ सबसे अधिक कीमत मे
Yamaha YZF-R3 Features
इस बाइक मे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की ABS डुअल चैनल , LED Tail लाइट , स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , टचो मीटर डिजिटल ,इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोले डिजिटल , सीट टाइप स्प्लीट,क्लाक , पास स्विच के साथ ही रियल टाइम माइलिज इन्डकैटर , डिस्प्ले जैसी फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा
Yamaha YZF-R3 Colours
इसमे बहुत ही शानदार कलर के साथ पेश किया गया है जो लड़कों और लड़कियों को बहुत ही पसंदी है इस बाइक को आज कल कौन नहीं खरीदना चाहता है इसमे बाइक को लड़के फोटो शूट और रील्स मे अधिक देखते है इसमे कलर दो ही कलर के साथ लॉन्च हुआ है ICON ब्लू , और Yamaha ब्लैक के साथ लॉन्च किया गया है
इसे भी पढ़े – Kawasaki Z900 लड़कों और लड़कियों की पसंदी दार स्पोर्ट्स बाइक सबसे कम किमत मे मार्केट मे लॉन्च हुआ l
Yamaha YZF-R3 Price
यामाहा YZF -R3 की कीमत Ex शोरूम मे Rs 4,64,900 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इस बाइक को खरीदने के लिए इसमे RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिलाकर रोड ऑन कीमत (इन दिल्ली) Rs 5,29,827 रुपये तक खरीद सकते है इसकी फास्ट EMI Rs 14,506 रुपये / महिना भरना पड़ेगा अधिक जानकारी के लिए नजदीकी Ex -शोरूम मे संपर्क करे l