X-TRAIL (Nissan1) भारत मे SUV लॉन्च किया जानेँ फीचर्स और बुकिंग शुरू कब से है ?

By Vishal Vishwakaram

Updated on:

Follow Us
X-TRAIL (Nissan) SUV

X-TRAIL (Nissan) मोटर इंडिया ने बुधवार को आपने भारतीय मार्केट मे अपनी नई SUV को लॉन्च किया इसमे आप को न्यू 4th जनरेशन प्रीमियम अबर्न SUV मेड इन जापान है निसान कंपनी अपने ऑटो सेक्टर मार्केट मे अपना फील्ड जमा लिया है इस टाइम निसान X- RAIL (Nissan) वर्तमान मे 150 से भी अधिक बाजारों मे देखने के लिए मिल जायेगा इस SUV ने दुनिया भर मे 7.8 मिलियन से अधिक का यूनिट बिक्री कर चुका है इस मे हम आप को फूल जानकारी देगें इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े –

X- TRAIL (Nissan) SUV बुकिंग

X- TRAIL (Nissan) SUV की बुकिंग के लिए आप को Nissan official वेबसाईट पर जाकर कर सकते है आप को शुरूआती बुकिंग 1,00,000 अमाउंट देना पड़ेगा अपनी गाड़ी की डिलवरी अगस्त महीने 2024 से शुरू किया जायेगा 26 जुलाई को Nissan डीलशिप ,देश भर मे और निसान की website –https://book.Nissan.in पर कर सकते है

X-TRAIL (Nissan) SUV कलर

X-TRAIL (Nissan) SUV मे आप को बहुत ही शानदार कलर देखने के लिए मिलेगा इसमे आप को 3 कलर देखने के लिए मिल जायेगा जिसमे आप को शैम्पेन सिल्वर , पर्ल व्हाइट और डायमंड ब्लैक मे देखने के लिए मिल जायेगा ?

इसे भी पढ़े –

Honda ने New Honda City Car लॉन्च किया ऑटो मार्केट मे दिखाया जलवा जानेँ फीचर्स

Mini Countryman :इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट चार्ज 462km की रेंज तक चले जाने कीमत और फीचर्स

X-TRAIL (Nissan) SUV इंजन

X-TRAIL (Nissan) SUV मे आप को 1.5 लीटर पेट्रोल वेरीएबल कॉम्पेशन -टबों से लैस है जो निसान के ए एल आई एस माडल्स हाईब्रिड 2WD इंजन से जुड़ा है ,जो तीसरी पीढ़ी के एक्सट्रानिक सिविटी पावर ट्रेन से जुड़ा है जिसमे आप को 163पी एस और 300 एन एम का टार्क पैदा करता है

X-TRAIL (Nissan) SUV फीचर्स

न्यूज मीडिया के मुताबिक , X-TRAIL (Nissan) SUV मे आप को टेक्नॉलजी का इस्तेमाल के साथ आप को स्लिमर , शार्प फ्रंट फेशिया है पीछे की लाइट पर आप को ग्रेजुएटेड रेनड्राँप ग्रेन आप्टिकस से भी है जो 3D लाइटिंग इफेक्ट बनाते है और X- TRAIL (Nissan) SUV टेक्नॉलाँजी सूट क्ए केंद्र मे एक हाई -डेफ़िनेशन , पूरी तरह से इलेक्टिक 31.2 सेमी TFT मल्टी -इफाँमेशन स्किन है जो SUV की जानकारी डिस्प्ले करने के लिए कान्फ़िगर करने के योग्य ले आउट का विकल्प प्रदान करती है जिसमे आप को सभी नए टैक्टाइल डायल स्विच से अअप कंट्रोल कर सकते है आप को इससे अधिक फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा

X-TRAIL (Nissan) SUV सेफ़्टी

X-TRAIL (Nissan) SUV मे आप को सेफ़्टी फीचर्स मे 7 एयरबैक , मूविग आबजेक्ट डिटेक्शन के साथ आप को अराउंड ब्यू माँनिटर (ए वी एम ) ,ब्रेक लिमिडेट स्लिपर डिफ़रेशियल (बी एल एस डि ) ,इलेक्ट्रानिक स्टाेेबिलिटी कंट्रोल (इ एस सी ) ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टी सी एस ) हिल – स्टार्ट असिस्ट (एच एस ए ) एबीडी के साथ आप को फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और सभी 4 व्हीलर डिस्क ब्रेक भी देखने के लिए मिलेगा ।

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading