World Richest Woman 2024: दुनिया की सबसे अमीर महिला, नेट वर्थ इतनी चौंक जाएंगे

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
World richest woman

World Richest Woman: हाल ही में चीन के द्वारा नए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के बाद यूरोपीय लक्जरी ब्रांड लोरियल (L’Oréal) के शेयर्स में काफी ज्यादा उछाल आया है। जिससे फ्रांस के सबसे बड़े पर्सनल केयर ब्रांड लोरियल के फाउंडर Eugéne Schueller की पोती फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स जो 71 साल की है उनके नेटवर्थ में भारी बढ़ोत्तरी के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई है। (World Richest Woman)

Manoj dey जानिए कैसे एक गरीब घर का लड़का बना करोड़पति

World Richest Woman Françoise Bettencourt Meyers

93.1 बिलियन डॉलर के साथ बनी दुनिया की सबसे अमीर महिला

लोरियल के शेयरों में 7 प्रतिशत की तेजी के लोरियल के शेयरों का भाव 408.65 डॉलर पहुंच गया जिसके बाद मेयर्स की नेट वर्थ में 5.5 बिलियन डॉलर की भारी भरकम उछाल आया। गुरुवार के दिन मेयर्स की नेट वर्थ बढ़कर 93.1 डॉलर हो गई। कंपनी में मेयर्स और उनके परिवार के पास लोरियल में 34% की हिस्सेदारी है। ऐसे में अगर कंपनी के शेयरों में उतार चढाव आता है तो उसका सीधा असर मेयर्स और उनके परिवार पर पड़ता है। (World Richest Woman)

Manoj saru networth: जिनके यूट्यूब पर है करोड़ों में सब्सक्राइबर्स

दूसरी तरफ वालमार्ट के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जिससे कंपनी के शेयरों का भाव 79.92 डॉलर पहुंच गया। जिससे दिग्गज रिटेलर वालमार्ट के फाउंडर सैम वाल्टन की बेटी, एलिस वाल्टन जो 74 साल की है उनके नेटवर्थ में 1.3 बिलियन डॉलर की गिरावट की वजह से उनका नेट वर्थ 90.4 बिलियन डॉलर रह गई।

Techno Gamerz Gaming and youtube career: आखिर कितना कमाते है टेक्नो गेमर्ज

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading