Why do men hair fall out more than women as they age? उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों के बाल महिलाओं की तुलना में अधिक क्यों झड़ते हैं? जानिए जवाब

By Prince vishwakarma

Published on:

Follow Us
Why do men lose more hair than women as they age?

Why do men lose more hair than women as they age? भारत में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते है जो ज्यादातर कॉमन होते है लेकिन हमें ये सवाल हैरान कर देते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं। आज के आर्टिकल में हम इसी प्रश्न का उत्तर का जानने वाले हैं कि उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों के बाल महिलाओं की तुलना में अधिक क्यों झड़ते हैं? और साथ ही इस लेख में हम अन्य दिलचस्प सवालों के जवाब भी जानने वाले हैं।

देश की पांच सबसे कठिन परीक्षाएं, निकाल पाना बेहद मुश्किल

प्रश्न- Why do men lose more hair than women as they age? उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों के बाल महिलाओं की तुलना में अधिक क्यों झड़ते हैं?

उत्तर- टेस्टोस्टेरॉन के कारण.

प्रश्न- महिलाएं क्यों गंजेपन का शिकार नहीं होती हैं?
उत्तर- क्योंकि महिलाओं में टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा बेहद कम होती है.
प्रश्न- बाल झड़ने के दूसरे कारण क्या होते हैं?
उत्तर- मानव शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी बाल झड़ने लगते हैं.
प्रश्न- महिलाओं में बाल कब झड़ते हैं?
उत्तर- महिलाओं में बाल झड़ने की प्रक्रिया कभी-कभी गर्भावस्था या मेनोपॉज के दौरान तेज हो जाती है.
प्रश्न- कौन-सा विटामिन खाने से बालों का झड़ना रोका जा सकता है?
उत्तर- विटामिन बी-7
भारत की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज, जो विदेशों में भी है फेमस

Trending GK Quiz in Hindi

प्रश्न- दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली का क्या नाम है?
उत्तर- कोमोडो ड्रैगन
प्रश्न- वो कौनसी गाय है जो समुन्द्र के अंदर रहती है?
उत्तर- मैनाटी (समुद्री गाय)
प्रश्न- वो कौनसा जीव है जो एक आंख और आधा दिमाग खोलकर सोता है?
उत्तर- डॉल्फिन.
प्रश्न- मकड़ियों की कौनसी प्रजाति केवल मादाओं से बनी है. जिसकी अंडे देने के बाद मौत हो जाती है?
उत्तर- ट्राइरिस स्टेनासपिस.
प्रश्न- बिना ऑक्सीजन सांस लेने वाला जीव कौनसा है?
उत्तर- हेन्नीगुया साल्मीनिकोला. यह एक जेलीफिश जैसा दिखने वाला परजीवी है.

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. Nihalnews24 इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दुनिया के 5 सबसे अद्भुत स्थान, जहां की खूबसूरती देख हो जायेंगे 

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading