Venom 3 Total Box Office Collection: अभी हाल ही में रिलीज हुई वेनम 3 ने दुनियाभर के सिनेमाघरों से ताबड़तोड़ कमाई की, और मेकर्स की झोली को पैसों से भर दिया है। मार्वल की तरफ से रिलीज हुई वेनम भारत के सिनेमाघरों में जमकर नोट बरसाए और खूब नाम कमाया। इस आर्टिकल में हम वेनम 3 के बजट और इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Venom 3 Total Box Office Collection) की बात करने वाले है। साथ ही हम फिल्म के रिव्यू के बारे में भी जानने वाले है।
अगली दीवाली खौफ मचाने आ रहा ‘थामा’, दीवाली पर हुआ इस डरावनी खूनी फिल्म का ऐलान, दिखेंगे ये स्टार्स
Venom 3 Total Box Office Collection
यदि हम भारत में फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो 120 मिलियन डॉलर यानी 1008 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 4.6 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 8 करोड़ रुपए, चौथे दिन 10 करोड़ रुपए, पांचवे दिन 3.2 करोड़ रुपए और छठे दिन 2.6 करोड़ रुपए कमाए। वेनम 3 का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.6 करोड़ रुपए हो चुका है।
फिल्म ने अमेरिका जैसे देशों में 54 मिलियन डॉलर की कमाई की और दुनियाभर से टोटल 1758 मिलियन डॉलर का कलेक्शन (Venom 3 Total Box Office Collection) कर चुकी है। 2018 में रिलीज हुई फिल्म के पहले पार्ट ने 558 मिलियन डॉलर की कमाई की थी और 2021 में रिलीज हुई फिल्म के दूसरे पार्ट ने 506 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
यदि हम फिल्म की रिव्यू की बात करे तो फिल्म को अलग-अलग जगह से अलग रेटिंग मिली हुई है। फिल्म की एवरेज रेटिंग की बात करे तो फिल्म को 4.0 की रेटिंग मिली हुई है।
82 की उम्र में भी दिखाएंगे अपना दमखम, अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट