Veerana Actress Jasmin: इस साल 2024 में कई हॉरर फिल्में जैसे स्त्री 2, शैतान, मुंज्या और कई हॉरर फिल्में रिलीज हुई। जिसे देखने के बाद लोगों पर हॉरर फिल्में देखने का क्रेज छाया हुआ है। आज हम आपको 36 साल पहले 1988 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘वीराना’ के बारे में बताने वाले है जो काफी डरावनी फिल्म थी। साथ ही ये भी बता दें कि इस फिल्म की एक्ट्रेस (Veerana Actress Jasmin) की खूबसूरती का दीवाना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी था।
वीरान होटल, 7 दोस्त और एक चुड़ैल की बेहद खौफनाक फिल्म, रात के समय अकेले में ना देखें ये फिल्म
Veerana Actress Jasmin
1988 में हॉरर फिल्म ‘वीराना’ के रिलीज होने के बाद यह काफी हिट हुई थी। इस फिल्म के हिट होने के पीछे की वजह थी फिल्म की खूबसूरत भूतनी, जिसे देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती (Veerana Actress Jasmin) के दीवाने हो गए थे। ‘वीराना’ फिल्म से ही एक्ट्रेस जैस्मीन रातों रात स्टार बन गई थीं। जिसके बाद एक महीने में ही उन्हें दर्जनों फिल्म के ऑफर मिलने लगे।
वह एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी उनके दीवाने हो गए। दाऊद इब्राहिम जैस्मीन को हासिल करना चाहता था। अंडरवर्ल्ड से लगातार जैस्मीन को धमकी भरे कॉल आते थे। इसी बीच वो अचानक गायब हो गईं। 35 साल से गायब हुई ‘वीराना’ एक्ट्रेस जैस्मीन का अभी तक कुछ पता नहीं कि वो कहां है।
Upcoming Movies: 2024 में ही रिलीज होंगी हॉलीवुड की ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल
Veerana Film
उस समय हॉरर फिल्मों में ‘वीराना’ फिल्म के रिलीज होने के बाद लोग काफी डर गए थे। 90 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्म में जैस्मीन धुन्ना, टार्जन फेम हेमंत बिरजे जैसे सितारों के अलावा अन्य सितारे भी शामिल थे। फिल्म का डायरेक्शन तुलसी रामसे और श्याम रामसे ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे।
Top Trending Movies: जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही ये फिल्में