Upcoming Hollywood Movies 2024, Upcoming Movies: 2024 में ही रिलीज होंगी हॉलीवुड की ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Upcoming Hollywood Movies 2024

Upcoming Hollywood Movies 2024: साल 2024 बीतने में बस कुछ महीने ही बाकी है इसी बीच हॉलीवुड की कुछ फिल्में विदेशों और भारतीय सिनेमाघरों में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए रिलीज होने वाली है। ऐसे में घरेलू और विदेशी फिल्मों के बीच टक्कर होने की उम्मीद है। आइए जानते है हॉलीवुड की कौन सी फिल्में बचे ढाई महीने में रिलीज होने वाली है।(Upcoming Hollywood Movies 2024)

Most Viewed Videos on YouTube: यूट्यूब पर अभी तक सबसे ज्यादा व्यूज वाले विडियोज

Upcoming Hollywood Movies 2024

Heretic

‘Heretic’ फिल्म एक अमेरिकन हॉरर थ्रिलर फिल्म है। जिसे भारतीय सिनेमाघरों में 8 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स ने लिखा और निर्देशित किया है। (Upcoming Hollywood Movies 2024)

Red One

मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवांस की फिल्म ‘Red One’ 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म अमेरिकी क्रिसमस एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है।

Top Trending Movies: जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही ये फिल्में

Mufasa: The Lion King

यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वेल है जिसमें मुफासा के अतीत को दिखाया जाएगा। फिल्म में मुफासा की सत्ता तक पहुंचने की दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।

Venom: The Last Dance

मार्वल और सोनी पिक्चर्स की आगामी फिल्म ‘वेनम: द लास्ट डांस’ फिल्म को भारत में 25 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा।

Diwali Festival: भारत के अलावा इन देशों में भी मनाई जाती है दीवाली

Kraven the Hunter

यह फिल्म जंगली दुनिया पर आधारित एक्शन और साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में स्पाइडर मैन के खलनायक एलेक्सी सिटसेविच भी नजर आने वाले है। जिन्हे ‘द राइनो’ के नाम से जाना जाता है। यह फिल्म इस साल 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Sonic the Hedgehog 3

‘सोनिक द हेजहॉग 3’ एक आगामी एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है जो सेगा द्वारा प्रकाशित वीडियो गेम सीरीज पर आधारित है। फिल्म इस सीरीज की तीसरी किस्त है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

Best Movies of 2024: इन फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading