UP Richest Person: भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बड़ी संख्या में निवास करते है और साथ ही अर्थव्यवस्था के मामले में भी उत्तर प्रदेश टॉप में है। 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश राज्य में करीब 24 करोड़ की जनसंख्या है जिसमे अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम मुरलीधर ज्ञानचंदानी का है जो कानपुर के निवासी है। मुरलीधर ज्ञानचंदानी का सर्फ साबुन का बिजनेस है जिससे इन्होंने खूब नाम और पैसा कमाया। साथ ही इनका प्रोडक्ट देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है। (UP Richest Person)
मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति, नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे
मुरलीधर ज्ञानचंदानी के प्रोडक्ट का नाम ‘घड़ी डिटर्जेंट’ है। आपने इस डिटर्जेंट का नाम तो टीवी एड पर देखा ही होगा और अपने घर में भी कभी न कभी तो इस्तेमाल किया ही है। मुरलीधर रोहित सरफैक्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) ग्रुप के मालिक है।
सर्फ साबुन के बिजनेस ने बनाया UP Richest Person
मुरलीधर ज्ञानचंदानी के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर साबुन बनाने का काम शुरू किया था। पिता के व्यवसाय को मुरलीधर ने आगे बढ़ाया। मुरलीधर ने 22 जून 1988 को RSPL की स्थापना की। इससे पहले उनकी फर्म का नाम श्री महादेव सोप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड था। मुरलीधर ने वैसे तो कई प्रोडक्ट बनाए लेकिन उनका घड़ी डिटर्जेंट पाउडर वाला प्रोडक्ट घर-घर पहुंचा। जिसने मुरलीधर को नाम और पैसा दोनो कमाकर दिया।
दुनिया की सबसे अमीर महिला, नेट वर्थ इतनी चौंक जाएंगे
हुरून रिच लिस्ट के अनुसार, मुरलीधर की नेटवर्थ करीब 12000 करोड़ रुपए है। साथ ही ये उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इनकी भारत के अमीरों की लिस्ट में 149 वें अरबपति कारोबारी है।
दुबई के सबसे अमीर भारतीय कौन है? नेट वर्थ जानकर आपके होश उड़ जायेंगे