TVS Ronin मे 225.9 सीसी के ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 20.4 पीएस की पावर पैदा करता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसकी दावा की गई माइलेज 42.95 किमी/लीटर है। इस पोस्ट मे TVS Ronin l Specifications l Price l Top Features l Colors l फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े
TVS Ronin Specifications
इंजन टाइप सिंगल सिलिन्डर , 4 स्ट्रोक , 4 वैल्व , SOHC और डिसपलकेमेन्ट 225.9 सीसी द्वारा संचालित किया गया है इसकी मैक्स पावर 20.4 PS @ 7750 rpm और मैक्स टार्क 19.93 Nm @ 3750 rpm ऊर्जा उत्पन करती है इसकी मालेज की बात करे तो एक लीटर फ्यूल 42.95 किमी दूरी तक तय कर सकती है कूलिंग सिस्टम के लिए ऑइल कूलेड और स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट दिया गया है फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया है स्पीड को बढ़ने के लिए 5 स्पीड गियर जोड़ा गया है
TVS Ronin Top Features
फीचर्स की बात करे तो इसमे बहुत ही जबर दस्त फीचर्स देखने के लिए मिल जाएगा जैसे की इंस्ट्रूमेंट कॉनसोले डिजिटल , USB चार्जिंग पोर्ट , स्पीडोमीटर डिजिटल , टचोमीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , सीट टाइप सिंगल , क्लाक , रीडिंग मॉडेस , डिस्प्ले , ABS सिंगल चैनल , DRLs सर्विस डुअल इन्डकैटर , फ्यूल गैज , जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
इसे भी पढ़े –
Royal Enfield Hunter 350 l Specifications l Top Features l Colors l Price l 8 कलर और 36 किमी मलेज के साथ लॉन्च हुआ हुआ जबर दस्त फीचर्स मे ।
Triumph Tiger 850 Sport l Price l Colours l Specifications l Top Features l सबसे तगड़ा फीचर्स और लुक वाली स्पोर्ट बाइक जाने कीमत
TVS Ronin Colours
TVS रॉनिम मे 8 कलर के साथ लॉन्च हुआ है जो लोगों को कॉपी पसंद आ रहा है इसमे कलर Stargaza ब्लैक , डाउन ऑरेंज , गलैक्टिक ग्रे , डेल्टा ब्लू , निम्बस ग्रे , मैग्म रेड , मिड्नाइट ब्लू , लाइटिंग ब्लैक , जैसे कलर लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है
TVS Ronin Price
TVS रॉनिम की कीमत भारत मे Ex- शोरूम मे Rs 1,35,000 तक खरीदने के लिए मिल जायेगा इसमे RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिला कर रोड ऑन कीमत ( दिल्ली ) Rs 1,56,760 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 4,522 रुपये प्रति महिना भरना पड़ेगा ।