TVS Raider iGO मे 124.8 सीसी एयर-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो 7500 आरपीएम पर 11.38 पीएस की शक्ति उत्पन्न करता है। इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 10 लीटर है और इसकी दावा की गई माइलेज 71.94 किमी/लीटर है। इस आर्टिकल मे TVS Raider iGO l Price l Specifications l Features l Colors l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
TVS Raider iGO Specifications
यह एक दमदार माइलिज बाइक है इसमे एयर और ऑइल कूलेड सिंगल सिलिन्डर ,SI और डिसपलकेमेन्ट 124.8 सीसी के द्वारा संचालित किया गया है इसमे मैक्स पावर 11.38 PS @ 7500 rpm और मैक्स टार्क 11.2 Nm @ 6000 rpm द्वारा ऊर्जा उत्पन करती है कूलिंग के लिए एयर & ऑइल कूलेड का यूज किया गया है स्टार्ट के लिए सेल्फ स्टार्ट दिया गया है
फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का ऑप्शन है इसमे 5 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है इसकी माइलिज दो प्रकार से देखने के लिए मिल जायेगा सिटी माइलिज 71.94 किमी और हाइवै माइलिज 65.44 किमी तक देखने के लिए मिल जायेगा फ्यूल टंक 10 लीटर देखने के लिए मिल जायेगा इसमे फ्रन्ट ब्रेक और रियर ब्रेक दोनों मे ही ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा
TVS Raider iGO Features
रैडर iGo मे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा इसमे बरकिंग टाइप Synchronized ब्रेकिंग सिस्टम , DRLs । रीडिंग मॉडेस , सर्विस ड्यू इन्डकैटर , स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल ट्रिप मीटर डिजिटल , vehicle वॉरन्टी 5 साल और 60,000 Km ,लो बैटरी अलर्ट , इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोले डिजिटल , USB चार्जिंग पोर्ट , सीट टाइप स्प्लीट , क्लाक , इंजन कील स्विच , डिस्प्ले , रीडिंग मॉडेल्स जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
इसे भी पढ़े –
TVS Ronin l Specifications l Price l Top Features l Colors l 225.9cc इंजन के साथ 8 कलर लॉन्च हुआ जबर दस्त फीचर्स के साथ ।
Royal Enfield Hunter 350 l Specifications l Top Features l Colors l Price l 8 कलर और 36 किमी मलेज के साथ लॉन्च हुआ हुआ जबर दस्त फीचर्स मे ।
TVS Raider iGO Colors
इसमे 8 कलर देखने के लिए मिल जायेगा जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है इसमे कलर विकिड ब्लैक , नारडो ग्रे , बलाजिंग ब्लू , फ़ोर्ज ब्लू , ब्लैक पैन्थर , Iron मेन , Fiery येलो , स्ट्राइकिंग रेड जैसे कलर देखने के लिए मिल जायेगा
TVS Raider iGO Price
इसकी किमत मार्केट मे Ex- शोरूम मे Rs 84,869 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा RTO + इन्श्योरेन्स को मिला कर रोड ऑन कीमत ( दिल्ली ) Rs 98,009 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 2,827 प्रति महिना भरना पड़ेगा ।