TVS iQube मे 3 kW BLDC मोटर द्वारा संचालित है। इसकी 2.2 kWh की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 60 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। इस पोस्ट मे TVS iQube I Price l Specifications l Features l Colours l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
TVS iQube Specificatiosn
यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी है इसमे मोटर पावर 3 किलो वाट और टाइप BLDC द्वारा संचालित किया गया है इसकी मैक्स पावर 4.4 किलो वाट और मोटर की टार्क शक्ति 140 Nm है स्टार्ट करने के लिए पुश बटन स्टार्ट दिए गया है मोटर कपैसिटी 2.2 kwh है इसकी टॉप स्पीड 75 km/Hr है चार्जिंग टाइम 2 घंटा 45 मिनट्स घर पर भी चार्जिंग कर सकते है 2 घंटा 45 मिनट्स चार्ज करने के बाद 60 किलो मीटर तक चल सकती है इसमे फास्ट ब्रेक डिस्क ब्रेक और रियर ब्रेक ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा
इसे भी पढ़े –
Keeway Benda Darkflag l Specifications l Features l Price l 496 सीसी के साथ मेढक स्टाइल मे लॉन्च हुआ जबर दस्त फीचर्स के साथ ।
TVS Raider iGO l Price l Specifications l Features l Colors l 1 लाख से कम कीमत मे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ
TVS iQube Features
इसमे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की USB चार्जिंग पॉइंट , DRLs , फास्ट चार्जिंग , Service ड्यू इन्डकैशन , मोबाईल कानेक्टिविटी ब्लूटूथ , क्लाक , LED tail लाइट , स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , मोबाईल ऐप्लकैशन , Geo-फेन्सिंग , एंटी थेफ्ट अलार्म Calls & मेस्सगिंग , नेवीगेशन असिस्ट लो बैटरी अलर्ट , सिंगल सीट ,क्लाक चार्जिंग आउट्पुट 950 वाट , Carry हुक , डिस्प्ले 12.7 cm TFT जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
TVS iQube Colours
TVS भारत मे पाँच कलर मे लॉन्च हुआ है इसके लुक पर इसके कलर के साथ मार्केट मे पेश किया गया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आता है इसमे कलर Celebration ऑरेंज , पर्ल व्हाइट , टाइटैनीअम ग्रे ग्लॉसी , Shining Red , walnut ब्राउन जैसे कलर के साथ लॉन्च किया गया है
TVS iQube Price
इसकी कीमत भारत मे Ex -शोरूम Rs 1,07 ,299 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इसमे RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिला कर रोड ऑन कीमत ( दिल्ली ) Rs 1.23,309 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 3,576 प्रति महिना भरना पड़ेगा ।