Triumph Tiger 850 Sport मे एक 888 सीसी एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 8500 आरपीएम पर 85 पीएस की पावर उत्पन्न करता है। इसकी ईंधन टैंक क्षमता 20 लीटर है और इसकी अनुमानित माइलेज 19 किमी/लीटर है। इस आर्टिकल मे Triumph Tiger 850 Sport l Price l Colours l Specifications l Top Features l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
Triumph Tiger 850 Sport Specifications
यह एक लिक्विड -कूलेड ,12 वैल्व DOHC इनलाइन 3 – सिलिन्ड टाइप इंजन 888 सीसी द्वारा संचालित किया गया है इसकी मैक्स पावर 85 PS @ 8500 rpm और मैक्स टार्क 82 Nm @ 6500 rpm ऊर्जा उत्पन करता है कंपनी की दावा है की एक लीटर फ्यूल मे 19 किमी तक चल सकती है फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया है और फ्यूल कपैसिटी 12 लीटर तक देखने के लिए मिल जायेगा । स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट और स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड गियर को जोड़ा गया है इसमे फ्रन्ट ब्रेक मे डबल डिस्क और रियर ब्रेक मे डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा ।
Triumph Tiger 850 Sport Top Features
यह एक सपोर्ट बाइक है इसमे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की ABS डुअल चैनल , DRLs , रीडिंग मॉडेस , रैन रोड , ट्रैक्शन कंट्रोल , क्रूज कंट्रोल , अजस्टबल विन्ड्शील्ड , LED Tail लाइट , स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल पास स्विच डिस्प्ले 5”TFT स्क्रीन , USB चार्जिंग पोर्ट टेछोमीटर डिजिटल सीट टाइप स्प्लीट लो फ्यूल इन्डकैटर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
इसे भी पढ़े –
OLA Roadster l Price l Full Specifications l Features l Colours l 4.6 घंटे चार्जिंग इलेक्ट्रिक बाइक धांसू लुक के साथ लॉन्च जबर दस्त फीचर्स
Royal Enfield Himalayan 450 l Price l Full Specifications l Top Features l Colors l सबसे शानदार लुक मे और कलर के साथ लॉन्च हुआ है
Triumph Tiger 850 Sport Colours
ट्राइअम्फ टाइगर 850 सपोर्ट मे सिर्फ दो ही कलर मे लॉन्च हुआ है जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है इसके लुक पर कलर को पेश किया गया है इसमे कलर ग्रैफाइट और जेट ब्लैक , ग्रैफाइट और डियाब्लो रेड जैसे कलर देखने के लिए मिल जायेगा ।
Triumph Tiger 850 Sport Price
ट्राइअम्फ टाइगर 850 सपोर्ट की कीमत भारत मे Ex – शोरूम मे Rs 11,95,000 रुपये तक देखने के लिए लिए मिल जायेगा RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिलाकर रोड ऑन कीमत ( दिल्ली ) की कीमत Rs 13,39,142 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 36,663 रुपये प्रति महिना भरना पड़ेगा ।