triumph tiger 1200 l Specifications l Price l Colors l Features l इस बाइक को चलायेगे तो KTM को भूल जायेगे ।

By Vishal Vishwakaram

Updated on:

Follow Us
triumph tiger 1200

triumph tiger 1200 में 1160 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जो 9000 आरपीएम पर 150 पीएस की पावर प्रदान करता है। इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है और कंपनी के अनुसार इसका माइलेज 19.60 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस पोस्ट मे triumph tiger 1200 l Specifications l Price l Colors l Features l की जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े और दोस्तों को शेयर करे ।

triumph tiger 1200 Specifications

यह एक लिक्विड -कूलेड , 12 वैल्व , DOHC , इनलाइन 3 -सिलिन्डर और 1160 सीसी द्वारा संचलित किया गया है इसमे मैक्स पावर 150 PS @ 9000 rpm और मैक्स टार्क 130 Nm @ 7000 rpm ऊर्जा उत्पन करता है इसमे इंजन को कूलिंग के लिए लिक्विड कूलेड का यूज किया गया है

स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट दिया दिए गया है फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन और स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड गियर को जोड़ा गया है साथ ही इसमे क्लच हाइड्रॉलिक , वेट , Multi -प्लेट , स्लिप और असिस्ट देखने के लिए मिल जायेगा फ्यूल कपैसिटी 20 लीटर और कंपनी का दावा है की एक लीटर फ्यूल मे 19.60 किमी दूरी तक चल सकती है इसमे फ्रन्ट ब्रेक और रियर ब्रेक दोनों मे ही डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा

इसे भी पढ़े –

royal enfield bear 650 l Specifications l Price l Colors l न्यू स्टालिश मे लॉन्च हुआ जबर दस्त किमत के साथ ।

Yamaha MT 07 l Specification l Features l Colors l Price l लड़कों की पहली पसंद बाइक नए कलर मे हुआ लॉन्च ।

triumph tiger 1200 Features

टाइगर 1200 मे बहुत ही खूब सूरत फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा फीचर्स – ABS डुअल चैनल , DRLs , रीडिंग मॉडेस , Traction कंट्रोल , क्रूज कंट्रोल , अजस्टबल विन्ड्शील्ड , LED Tail लाइट , स्पीडो मीटर डिजिटल , ओड़ोमीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , सीट टाइप स्प्लीट , क्लाक डिजिटल , पैसेंजर फूटरेस्ट , डिस्प्ले 7 ” TFT देखने के लिए मिल जायेगा ।

triumph tiger 1200 Colors

टाइगर 1200 मे बहुत ही धांसू 6 कलर मे लॉन्च हुआ है जो इसके लुक पर कलर को पेश किया गया है इसमे Sapphire ब्लैक , जेट ब्लैक , कार्निवल red , सनोडॉनिया व्हाइट , मैट खाकी , मैट सैन्ड्स्टॉर्म , जैसे कलर देखने के लिए मिल जायेगा ।

triumph tiger 1200 Price

इस ट्राइअम्फ टाइगर 1200 की किमत Ex शोरूम मे Rs 19,38 ,990 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा इसमे RTO + इन्श्योरेन्स को मिलाकर रोड ऑन किमत ( दिल्ली ) Rs 21, 42,377 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 58,665 प्रति / महिना भरना पड़ेगा ।

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading