Triumph Daytona 660 l Specifications l Features l Price l Colours l राइडर के लिए खुश खबरी है 660 सीसी इंजन का तगड़ा के साथ लॉन्च हुआ जबर दस्त फीचर्स मे ?

By Vishal Vishwakaram

Updated on:

Follow Us
Triumph Daytona 660

Triumph Daytona 660 इसमे 660 सीसी एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 95 पीएस @ 11250 आरपीएम की पावर प्रदान करता है। इसमें 14 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है और दावा किया गया माइलेज 20.4 किमी प्रति लीटर है।इस आर्टिकल मे Triumph Daytona 660 l Specifications l Features l Price l Colours l की फूल जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े –

Triumph Daytona 660 Specifications

ट्राइअम्फ डायटोना 660 मे बहुत ही तगड़ा पावर फूल इंजन देखने के लिए मिल जायेगा इसमे इंजन लिक्विड कूलेड ,इनलाइन 3-सिलिन्डर ,12 वैल्व , DOHC, 240 फ़ाइरिंग ऑडर के साथ 660 सीसी द्वारा इंजन को संचलित किया गया मैक्स पावर 95 PS @ 11250 rpm और मैक्स टार्क शक्ति 69 Nm @ 8250 rpm ऊर्जा उत्पन करती है इंजन को कूलिंग रखने के लिए लिक्विड कूलेड और स्टार्ट के लिए सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा

फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया है स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड बॉक्स को जोड़ा गया है और क्लच वेट multi-प्लेट ,स्लिप और असिस्ट देखने के लिए मिल जायेगा कपनी के अनुसार एक लीटर फ्यूल मे 20.4 किलो मीटर तक दूरी तय कर सकती है इसमे फ्यूल कपैसिटी 14 लीटर तक देखने के लिए मिल जायेगा इसमे फ्रन्ट ब्रेक और रियर ब्रेक डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा l

इसे भी पढ़े -Herley Davidson X440 बुलेट के जैसा 440 सीसी का तगड़ा माइलेज बाइक मार्केट दिखाई दे रहा जाने कीमत ? 

Triumph Daytona 660 Features

इस बाइक मे बहुत ही तगड़ा फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जिसमे ABS डुअल चैनल , मोबाईल कानेक्टिविटी ब्लूटूथ , रीडिंग मॉडेस ,रैन , रोड स्पोर्ट्स ,नेवीगेशन , स्पीडो मीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , ओड़ो मीटर डिजिटल , टेचों मीटर डिजिटल , calls & मेस्सगिंग , नेवीगेशन असिस्ट ,इंस्ट्रूमेंट कॉनसोले डिजिटल , calls /SMS अलर्ट , म्यूजिक कंट्रोल ,सीट टाइप स्प्लीट ,डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा l

Triumph Daytona 660 Colors

ट्राइअम्फ डायटोना 660 मे बहुत जबर दस्त कलर के साथ मार्केट मे लॉन्च किया गया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है इसमे कलर सनोडॉनिया व्हाइट / Sapphire ब्लैक ,साटीं ग्रैनिट / साटीं जेट ब्लैक , कार्निवल रेड / Sapphire ब्लैक, जैसे कलर के साथ मार्केट मे लॉन्च किया गया है l

इसे भी पढ़े - 2025 Suzuki Hayabusa हाथी के जैसा देखने वाला 1340 cc का सबसे तगड़ा इंजन वाला बाइक मार्केट मे ले रहा एंट्री ?
Triumph Daytona 660 Price

ट्राइअम्फ डायटोना 660 मे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा इस बाइक की कीमत मार्केट मे Rs 9,72,450 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इस बाइक को खरीदने के लिए RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिला कर रोड ऑन कीमत Rs 10,83,345 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इस बाइक की फास्ट EMI 29,672 रुपये प्रति महिना भरना पड़ेगा अधिक जानकारी के लिए नजदीकी Ex शोरूम मे संपर्क करे –

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading