Top 5 Trending Movies On Jio Cinema, Top Trending Movies: जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही ये फिल्में

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Trending Movies On Jio Cinema

Trending Movies On Jio Cinema: आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले है जो जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही है। आप इन फिल्मों को परिवार के साथ देखकर अपने वीकेंड को मजेदार बना सकते है। इस लिस्ट में ऐसी भी फिल्में शामिल है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म पर हिट साबित हुई। आप इन सभी फिल्मों को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन सी है वो फिल्में। (Trending Movies On Jio Cinema)

Top 5 Superhit Movies 2024, 2024 Top Movies, Best Movies of 2024

Trending Movies On Jio Cinema

Double iSmart

एक्शन और थ्रिलर पर बनी ‘डबल स्मार्ट’ फिल्म इस साल 2024 में रिलीज हुई थी। जिसमें राम पोथिनेनी और संजय दत्त जैसे कलाकार शामिल है। फिल्म का बजट 90 करोड़ था। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही है। (Trending Movies On Jio Cinema)

Venom (2018)

एक्शन और साइंस फिक्शन पर बेस्ड ‘वेनम’ मूवी एक अमेरिकन सुपरहीरो के किरदार पर बनी फिल्म है। यह फिल्म इस समय जियो सिनेमा पर काफी ट्रेंड कर रहा है और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।

5 Trending Movies On Netflix: नेटफ्लिक्स की इन 5 फिल्मों ने तहलका मचा रखा है

Aranmanai 4

तमन्ना भाटिया की ‘अरनमनई 4’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो इस समय जियो सिनेमा पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Ruslaan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की ‘रुस्लान’ फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में आयुष शर्मा के साथ सुनील शेट्टी, जगपति बाबू, विद्या मालदेव और अन्य स्टार्स मौजूद है।

Satyabhama

थ्रिलर और क्राइम पर बनी काजल अग्रवाल की ‘सत्यभामा’ फिल्म भी जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में काजल अग्रवाल एसीपी सत्यभामा का रोल प्ले करती है।

Best Horror Comedy Movies of Bollywood: हॉरर और कॉमेडी का होगा डबल डोज

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading