Toyota Rumion में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन की क्षमता 1462 सीसी है, जबकि सीएनजी इंजन भी 1462 सीसी है। यह ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। रुमियन की माइलेज वेरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर 20.11 से 20.51 किमी/लीटर है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छी है। रुमियन एक 7 सीटर, 4 सिलेंडर कार है, जिसकी लंबाई 4420 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी और व्हीलबेस 2740 मिमी है। इस पोस्ट मे Toyota Rumion l Price l Top Features l Specifications l Colours की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
Toyota Rumion Top Features
इसमे बहुत ही तगड़ा फीचर्स देखने देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की पावर स्टिरिग पावर विंडोज़ फ्रन्ट , एंटी लॉक बरकिंग सिस्टम (ABS ) , एयर कन्डिशनर , ड्राइवर एयर बैग , पैसेंजर एयर बैग , ऑटो मैटिक क्लाइमिट कंट्रोल , अलॉइ व्हील्स , मूलती – फंगक्शन स्टिरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
Toyota Rumion Specifications
इस मे बहुत ही तगड़ा मलेज देखने के लिए मिल रहा है इंजन टाइप K15C HYBRID टाइप और इंजन डिसपलकेमेन्ट 1462 सीसी इसकी मैक्स पावर 101.64bhp@6000 rpm और मैक्स टॉर्क 136.8Nm@4400rpm ऊर्जा उत्पन करता है बैठने के लिए 7 सीट देखने के लिए मिल जायेगा ट्रैन्ज़्मिशन टाइप ऑटोमटिक और बूट स्पेस 209 लीटर साथ ही फ्यूल टंक कपैसिटी 45 लीटर तक ऑप्शन है स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड गियर को जोड़ा है इसकी टॉप स्पीड 166.75 kmph के साथ ही फ्रन्ट ब्रेक टाइप डिस्क रियर ब्रेक ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा ।
इसे भी पढ़े –
Mahindra Scorpio Classic Boss Edition Price l Colors l Features l 3 वेरीएंट मे लॉन्च हुआ है सबसे शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल रहा है
Maruti Swift VXi Edition l Price l Specifications l Top Features l कम कीमत मे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ जाने कीमत ।
Toyota Rumion Colours
इसमे पाँच कलर देखने के लिए मिल जायेगा जो Enticing सिल्वर , Spunky ब्लू , रस्टिक ब्राउन , कॉनिक ग्रे , कैफै व्हाइट जैसे कलर देखने के लिए मिल जायेगा जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है ।
Toyota Rumion Price
टोयोटा रुमइऑन दो वेरीएंट मे लॉन्च हुआ है पहला पेट्रोल और CNG , पेट्रोल की कीमत Ex शोरूम मे Rs 10,44,000 रूपये है RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिलकर रोड ऑन कीमत ( दिल्ली ) मे Rs 12,74,516 रुपये तक मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 26,138 रुपये भरने होंगे ।
CNG की कीमत Ex – शोरूम मे Rs 11,39 ,000 रुपये है RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिलकर रोड ऑन कीमत ( दिल्ली ) मे Rs 13,87,307 रुपये तक मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 28,258 रुपये भरने होंगे ।