Total Gaming: Total Gaming अज्जूभाई के द्वारा बनाया गया यूट्यूब चैनल है। जिसपर वे गेम से रिलेटेड विडियोज को अपलोड करते है। अज्जुभाई का टोटल गेमिंग भारत का नंबर 1 गेमिंग चैनल है। फ्री फायर गेम के खिलाड़ी अज्जुभाई को awm किंग भी कहा जाता है क्योंकि ये awm बहुत ही बेहतरीन तरीके से चलाते है। आज हम इस पोस्ट में अज्जूभाई के गेमिंग कैरियर, रियल लाइफ और इनकम के बारे में बात करने वाले है।
Ajjubhai biography
टोटल गेमिंग के ajjubhai का नाम Ajendra variya है और ये अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहते है। इनके परिवार में माता- पिता और एक छोटा भाई है। अज्जुभाई का बचपन बहुत ही साधारण था वे स्कूल से घर आते और घर से स्कूल जाते। Ajjubhai को आज के समय में हर एक फ्री फायर खिलाड़ी जानता है। अज्जुभाई ने अपनी 10वीं कक्षा पास करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजनियरिंग में डिप्लोमा किया लेकिन इसे बीच में ही छोड़ दिए। सॉफ्टवेयर का अनुभव होने के कारण उन्हें एक कंपनी में ग्रोथ हैकर की नौकरी मिल गई।
Ajjubhai Gaming carrier
अज्जुभाई ने 9 अक्टूबर 2018 को अपना फ्री फायर गेमिंग चैनल बनाया जिसका नाम Total Gaming रखा। उस समय फ्री फायर गेम से ज्यादा Pubg की लहर चल रही थी। फिर भी अज्जुभाई के बेहतरीन गेमिंग स्किल्स और अपनी वॉइस ओवर के कारण उनके चैनल पर व्यूज तेजी से आने लगे और उनका चैनल ग्रो होने लगा। अज्जूभाई अपने चैनल पर गेम से रिलेटेड विडियोज जिनमें फ्री फायर, GTA T, Minecraft जैसे अन्य कई गेम्स अपलोड करते है। आज उनके टोटल गेमिंग चैनल पर 43.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है जो आज भारत का नंबर 1 गेमिंग चैनल बन गया।
Ajjubhai income
Total Gaming चैनल की मदद से ajjubhai महीने के 40 से 50 लाख रुपए कमाते है। अज्जूभाई यूट्यूब ads के अलावा sponsership करके, सुपर चैट, मेंबरशिप तथा इंस्टाग्राम जिसपर 6 मिलियन फॉलोवर्स है वहां पर ब्रांड प्रमोशन करके ये महीने के लाखों करोड़ों रुपए कमाते है।
Ajjubhai free fire id
Ajjubhai की Free Fire ID 75 लेवल की है और ajjubhai की Free Fire ID का नंबर 451012596 है। अज्जूभाई की फ्री फायर प्रोफाइल पर इस समय 789k likes हैं।