Top 5 Superhit Movies 2024, 2024 Top Movies, Best Movies of 2024: इन फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Top 5 Superhit Movies 2024

Top 5 Superhit Movies 2024: इस साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा रहा है। एक के बाद एक हॉरर फिल्में रिलीज हुईं जिसने जमकर कमाई की और खूब नाम कमाया। इस लिस्ट में जितनी भी 2024 की फिल्में शामिल है वो सभी हॉरर फिल्में है। इन पांचों ही हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों ने इसपर खूब प्यार लुटाया। अब ये फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जहां आप देख सकते है. (Top 5 Superhit Movies 2024)

5 Trending Movies On Netflix, Trending Movies, Netflix Movies

Top 5 Superhit Movies 2024

Bramayugam

15 फरवरी 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म साउथ की जबरदस्त हॉरर हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते है। विकिपीडिया के आंकड़े के अनुसार, फिल्म 27.73 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 85 करोड़ रुपए कमाए।

Shaitaan

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध अजय देवगन की यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का कुल बजट 60 से 65 करोड़ रुपए था और फिल्म ने दुनियाभर से 211.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी। (Top 5 Superhit Movies 2024)

Top 5 Bollywood Horror Comedy Movies, Best Horror Comedy Movies of Bollywood

Aranmanai 4

3 मई 2024 को रिलीज हुई तमन्ना भाटिया की यह फिल्म भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जिसका बजट 40 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म को आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते है।

Munjya

7 जून 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जिसे आप हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते है। इस फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 132.13 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

Stree 2

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। जिसके बाद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करनी शुरू कर दी। 60 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 873.70 करोड़ रुपए कमाए, और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म को अब आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

5 फिल्में जो नेटफ्लिक्स से जल्द ही हट जाएंगी, तुरंत देखें ये दिलचस्प फिल्में

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading