Top 10 movies : भारत की 10 सबसे जबरदस्त फिल्में जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Top 10 movies

Top 10 movies: फिल्में देखना किसको पसंद नहीं है। हर कोई फिल्म का दीवाना है। हर रोज नई फिल्में रिलीज होती है। जिसमें कोई फिल्म अपना बजट से कम का प्रदर्शन करती है तो कोई फिल्म ताबड़तोड़ कमाई के साथ सुपरहिट मूवी बन जाती है। आज हम आपको ऐसे ही भारत के 10 सबसे बड़े और जबरदस्त फिल्मों के बारे में बताने वाले है जिसने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में बेहिसाब कमाई के साथ अपना नाम हमारी इस लिस्ट के Top 10 movies में अपना नाम बना चुका है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की फिल्में भी शामिल है।

1- Dangal

Dangal: हमारी Top 10 movies के इस लिस्ट में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ पहले नंबर पर आती है जो 2016 में रिलीज हुई थी जिसने अपनी रिलीज के बाद भारत में कमाई के सभी रिकॉर्ड को तोड़कर पहले नंबर पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2024 करोड़ रुपए की कमाई कर चुका है।

2- Baahubali 2

Baahubali 2: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने साल 2017 को रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। दर्शकों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई। प्रभास की इस फिल्म पूरे दुनिया भर से 1810 करोड़ रुपए की कमाई की।

3- RRR

RRR: साल 2022 में राम चरन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ ने सिनेमाघरों में आते ही धूम मचा दी थी। जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला और इसने वर्ल्डवाइड 1258 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके तीसरे नंबर पर आ चुकी है।

4- KGF: Chapter 2

KGF: Chapter 1 की सक्सेस के बाद दर्शकों का प्यार ‘KGF: Chapter 2’ में देखने को मिला जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। सुपरस्टार यश की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1230 करोड़ का कलेक्शन कर Top 10 movies में चौथे नंबर पर है।

5- Pathaan

Pathaan: पिछले साल 2023 में शाहरुख की रिलीज हुई ‘पठान’ ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया जिसे दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया और यह फिल्म पांचवे नंबर पर 1047.64 करोड़ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ बना हुआ है।

6- Bajrangi Bhaijaan

Bajrangi bhaijaan: सलमान खान की रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को भी दर्शकों ने अपना खूब सारा प्यार लुटाया है। जो 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड से 969.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

7- Secret Superstar

Secret superstar: Top 10 movies में 7वें नंबर आमिर खान की ये दूसरी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ है जो साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसने पूरी दुनिया से बॉक्स ऑफिस पर 966.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन की है।

8- PK

PK: आमिर खान की ये तीसरी फिल्म है ‘PK’ जो 2014 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 854 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

9- 2.0

2.0: साल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ फिल्म ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 655.81 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर इस Top 10 movies में 9वें नंबर पर बनी हुई है।

10- Sultan

Sultan: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सलमान खान की यह दूसरी मूवी है ‘सुल्तान’ जो सिनेमाघरों में 2016 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 623.33 करोड़ है।

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading