Technical Guruji: आज के समय में हर कोई यूट्यूब का इस्तेमाल करता है, और उसपे अपने मनपसंद की वीडियो को देखता है। ऐसे ही यूट्यूब पर एक चैनल है Technical Guruji का जो अपनी विडियोज में नए-नए मोबाइल की अनबॉक्सिंग से लेकर टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर एक जानकारी को अपनी विडियोज में बताते है। Technical Guruji अपने यूट्यूब चैनल की मदद से आज अपनी लग्जरियस लाइफ को एंजॉय कर रहे है।
Technical Guruji का यूट्यूब करियर
Technical Guruji का नाम गौरव चौधरी है, इनका जन्म राजस्थान के अजमेर जिले में साल 1991 को हुआ था। अजमेर में ही रहकर इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इन्हे बचपन से कोडिंग और तकनीक से जुड़ी सभी चीजें बहुत पसंद थी जिससे इन्होंने 11वीं कक्षा से ही कोडिंग करना चालू कर दिया था। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए इन्होंने बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में प्रवेश लिया था।
2015 में गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उस पर तकनीक से जुड़ी विडियोज बनाने लगे। गौरव ने अपने चैनल की ग्रोथ के लिए हिंदी में विडियोज बनाए। उनके सरल और आसानी से समझ आने वाले बातों से उनके वीडियो पर असर पड़ा और लोगों को उनकी वीडियो पसंद आने लगी और आज वह कई तकनीकी ब्रांड्स के साथ काम करते है। Technical Guruji के यूट्यूब चैनल पर 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके है। इनका एक और यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है “Gaurav Chaudhary” जिसपर ये अपने निजी जीवन से जुड़ी चीजों को अपलोड करते है।
टेक्निकल गुरुजी का नेट वर्थ और लाइफस्टाइल
Technical Guruji यानी गौरव चौधरी के यूट्यूब चैनल के अलावा इनका खुद का बिजनेस भी है जो दुबई में है। इनके यूट्यूब चैनल और बिजनेस को मिलाकर कुल नेटवर्थ 369 करोड़ रुपए है। इनका पास दुबई में 60 करोड़ का बंगला और 20 करोड़ की लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। इनके पास कुल 11 लग्जरी कारें है।
लग्जरी कारों का कलेक्शन
- Rolls Royce Ghost – 8 करोड़
- McLaren GT – 4.75 करोड़
- Range Rover Vogue – 2.10 करोड़
- Porsche Panamera GTS – 1.90 करोड़
- Porsche Panamera – 1.89 करोड़
- Mercedes Benz G-Class – 1.72 करोड़
- Mercedes Benz 500ML – 81.70 लाख
- Audi A6 – 68 लाख
- Mahindra Thar – 15.54 लाख