Stree 2 Box Office Collection: सरकटे का आतंक होने वाला है खत्म, दो महीने से ज्यादा वक्त में स्त्री 2 ने की धमाकेदार कलेक्शन, टोटल कमाई देख हो जायेंगे हैरान

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Stree 2 Box Office Collection

Stree 2 Box Office Collection: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अंतिम पड़ाव पर खड़ी है और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म गिने-चुने सिनेमाघरों में जारी है। 15 अगस्त को रिलीज हुई राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में टिकी रही अब फिल्म का सिनेमाघरों से अलविदा कहने का समय हो गया है।

रवीना टंडन की सुपरहिट फिल्में, IMDb पर है सबसे ज्यादा रेटिंग, ओटीटी पर देखें आसानी से

स्त्री 2 फिल्म ने अपनी धमाकेदार कमाई से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और हिंदी सिनेमा के इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। स्त्री 2 ने 11वें शुक्रवार को अनुमानित 10 लाख रुपए कमाए है जो इतने समय के बाद का आंकड़ा ठीक-ठाक ही है। चलिए अब हम बात करते है स्त्री 2 ने हर हफ्ते कितने रुपयों (Stree 2 Box Office Collection) की कमाई की।

हॉलीवुड की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्में, देखने से पहले पढ़ लें हनुमान चालीसा

Stree 2 Box Office Collection

सप्ताहकलेक्शन
पहला सप्ताह307.80 करोड़
दूसरा सप्ताह145.80 करोड़
तीसरा सप्ताह72.83 करोड़
चौथा सप्ताह37.75 करोड़
पांचवा सप्ताह25.72 करोड़
छठा सप्ताह19.72 करोड़
सातवां सप्ताह11.64 करोड़
आठवां सप्ताह5.01 करोड़
नौवां सप्ताह 75 लाख
दसवां सप्ताह45 लाख
टोटल628 करोड़

10 हफ्तों के लगातार कमाई के बाद स्त्री 2 ने 628 करोड़ रुपए तक की कमाई की। अब स्त्री 2 (Stree 2 Box Office Collection) के कमाई का सिलसिला जल्द ही थमने वाला है।

अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, छापे इतने करोड़ रुपए

कुछ दिनों पहले ही स्त्री 2 को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया जा चुका है और जिस तरह फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी ठीक उसी तरह ओटीटी प्लेटफार्म भी फिल्म काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading