South Movies: बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अब लोगों को south movies देखने का बेसब्री से इंतजार रहता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 5 साउथ की फिल्मों के बारे में बताने वाले है जिसे आप नेटफ्लिक्स और डिजनी+हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते है। 2024 में रिलीज हुई इन 5 साउथ के सुपरस्टार्स की south movies दर्शकों द्वारा कई तारीफें बटोरी है।
इसे भी पढ़ें –
‘Stree 2’ ने 30वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, तोड़ा कई बड़े फिल्मों का रिकॉर्ड
करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ फिल्म सिनेमाघरों में आते ही धड़ाम हो गई, जानिए कितनी रही कमाई
Top 5 South Movies
‘महाराजा’ मूवी- एक्शन और इमोशन से भरपूर सुपरस्टार विजय सेतुपथि की इस फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है जहां से आप इस फिल्म को देख सकते है।
‘अरनमनई 4’ मूवी- ‘आज की रात’ आइटम सॉन्ग की तमन्ना भाटिया की ‘अरनमनई 4’ मूवी ने 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। अब ये फिल्म डिजनी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
‘इंडियन 2’ मूवी- 151 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ साउथ के सुपरस्टार कमल हसन की यह फिल्म इस साल की हिट फिल्मों में से एक है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
‘रायन’ मूवी- 160 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी साउथ के एक्टर धनुष की इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते है।
‘गोट’ मूवी- अभी हाल ही में रिलीज हुई थलपथि विजय की ‘गोट’ फिल्म ने एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है और ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।