Sourav Joshi Vlogs YouTube Career, Lifestyle (2024), Biography and Net worth: पिता करते थे मजदूरी का काम

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Sourav Joshi Vlogs

Sourav Joshi Vlogs: दोस्तों आप तो सौरव जोशी को तो जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो बता दे की इनका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम Sourav Joshi Vlogs है। इनके यूट्यूब चैनल पर इस समय 28 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और ये अपने यूट्यूब चैनल की मदद से महीने के लाखो रुपए कमाते है। एक समय था जब इनके पिता मजदूरी का काम किया करते थे। कैसे इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया? आज हम इस आर्टिकल में सौरव जोशी के बारे में सबकुछ जानने वाले है।

इसे भी पढ़ें –

Pawan Sahu Biography, Income, Networth: कमाई इतनी की आपके होश उड़ जायेंगे

Technical Guruji income, net worth and lifestyle: कार कलेक्शन देख आपके होश उड़ जायेंगे

Sourav Joshi Vlogs Biography

सौरव जोशी का जन्म उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 8 सितंबर 1999 में एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके परिवार माता-पिता, भाई, चचेरा भाई और दादा-दादी है। इनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ये किराए के घर में रहते थे इनके पिता कुछ दिन दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे जिसके बाद ये हरियाणा में आकर रहने लगे यहां इनके पिता पीओपी का काम करते थे। करीब 9 घर बदलने के बाद इन्होंने अपना एक घर खरीद लिया।

सौरव जोशी पढ़ाई में औसत थे जिसके कारण इनके 12 में अच्छे मार्क्स नही आए। 12वीं करने के लोगों ने इन्हे डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर में करियर बनाने को कहा। जिसके लिए ये दिल्ली चले गए और वही एक साल ड्राइंग, डिजाइनिंग में कोचिंग करने के बाद भी इनका सिलेक्शन नही हुआ। जिसके बाद ये घर आ गए और अपने पिता के साथ ही पीओपी का काम करने लगे। लेकिन ड्राइंग बनाना इन्हे काफी पसंद था जिसके कारण खाली समय में ये ड्राइंग बनाते थे।

Sourav Joshi Vlogs YouTube Career

सौरव की ड्राइंग देखकर इनके भाई ने यूट्यूब पर चैनल खोलने की सलाह दी। फिर इसके बाद 2017 में इन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसपर ये आर्ट्स से रिलेटेड विडियोज को अपने चैनल पर अपलोड करते थे, और इसी तरह ये डेली वीडियो को अपलोड करते थे और अपने चैनल का नाम बदलकर सौरव जोशी आर्ट्स रख लिया था लेकिन एड्रेस वेरिफाई न होने के कारण इनका चैनल सस्पेंड हो गया।

जिसके बाद सौरव ने हार नही मानी और उन्होंने अपना एक नया यूट्यूब चैनल Sourav Joshi Vlogs के नाम से बनाया जिसपर ये अपने डेली लाइफ के ऊपर वीडियो बनाते थे। लॉकडॉउन के समय इन्होंने अपने परिवार के साथ ड्राइंग वाला वीडियो अपलोड किया जो लोगों को खूब पसंद आया और तब से इनकी किस्मत चमकी और इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Sourav Joshi Vlogs YouTube Income

सौरव जोशी के यूट्यूब चैनल पर आज के समय में 28 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और ये अपने यूट्यूब चैनल से महीने के 40 से 50 लाख या उससे भी अधिक कमाते है। इनका इंस्टाग्राम पर भी एक अकाउंट है जिसका नाम @souravjoshivlogs है जिसपर इनके 6 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स है और ये अपने इंस्टाग्राम की मदद से भी अच्छी खासी अर्निंग कर लेते है।

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading