Sony Pictures Entertainment: 2025 से रवि आहूजा सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के बनेंगे सीईओ, जानें कौन है रवि आहूजा

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Sony Pictures Entertainment

Sony Pictures Entertainment: सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ ‘रवि आहूजा’ को बनाने का ऐलान किया गया है। वर्तमान में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के सीईओ टोनी विंसीक्वेरा की जगह लेंगे। रवि अभी इस समय सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के ग्लोबल टेलीविजन स्टूडियो के अध्यक्ष और सीओओ है।

राजकुमार राव और विक्की कौशल के काम को देख घबरा गई थी तृप्ति डिमरी, कही ये बात

2 जनवरी 2025 से रवि संभालेंगे अपना कार्यभार

टोनी विंसीक्वेरा 2025 के दिसंबर महीने के अंत तक Sony Pictures Entertainment के लिए गैर-सरकारी अध्यक्ष के रूप में सलाहकार का कार्य करेंगे। रवि आहूजा 2 जनवरी 2025 से सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट का सीईओ और अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करेंगे। रवि आहूजा सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ केनिचिरो योशिदा और सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन के सीओओ और सीएफओ हिरोकी तोतोकी को रिपोर्ट करेंगे।

Motorola G75 5G l Camera l Battery l Display l Price l Processor l फोन को लेने से पहले एक बार जरूर पढ़े –

Sony Pictures Entertainment से पहले क्या करते थे रवि आहूजा?

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट में आने से पहले रवि आहूजा 2019 से 2021 तक वॉल्ट डिजनी टेलीविजन के व्यवसाय संचालन के अध्यक्ष और सीएफओ थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि आहूजा 2013 में अमेरिका के स्ट्रीमिंग टेक कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए और अपने कार्यभार को संभाले हुए थे। साल 1997 में रवि मैकिंसे & कंपनी में एसोसिएट बने थे। जिसके बाद इन्हे दशकों पुराना अनुभव हो चुका था।

5 Upcoming Phone जो अक्टूबर मे खरीदने के लायक सबसे कम कीमतों मे

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading