What is Soft Launch and Hard Launch in Relationship: इस समय सोशल मीडिया पर सॉफ्ट लॉन्च और हार्ड लॉन्च काफी ट्रेडिंग में चल रहा है। Gen Z की दुनिया में हर दिन नए शब्द, नए ट्रेंड्स और नए एक्सपीरियंस देखने और सुनने के लिए मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि ये आखिर होता क्या है।
राजस्थान का पुष्कर मेला जानिए क्यों है खास, एक बार घूमेंगे तो बार-बार घूमने का मन करेगा
कुछ लोग इन दोनों शब्दों को लेकर उलझन में पड़ जाते है कि ये आखिर होता क्या है। इस आर्टिकल में हम रिलेशनशिप के इन दोनों शब्दों सॉफ्ट लॉन्च और हार्ड लॉन्च को आसान शब्दों में बताने वाले है और रिश्तों में इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
Soft Launch and Hard Launch in Relationship
Soft Launch
सॉफ्ट लॉन्च (Soft Launch), सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप की घोषणा करने का एक तरीका है जिसमें व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ फोटो या वीडियो शेयर करता है और यह बताता है कि वह किसी रिश्ते में आ चुका है। लेकिन इस तरह की घोषणा में पार्टनर का चेहरा या नाम दिखाया नहीं जाता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है, जैसे कि प्राइवेसी या फिर रिश्ते को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट न होना।
iPhone 18 Pro Max l Camera l Display l Battery l Chipset l Price l लाजब कैमरा फीचर्स और धांसू लुक के साथ लॉन्च हुआ l
Hard Launch
हार्ड लॉन्च, इसका मतलब है कि आप दुनिया को बता रहे है कि आप किसके साथ रिश्ते में आ चुके है। आप अपने पार्टनर के साथ फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डालते है और पब्लिक करके बताते है कि आप दोनों एक साथ है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि लोग आपके पार्टनर को जानें और बताए कि आप दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं।
दोनों में अंतर
अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं और अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते है लेकिन उनका नाम और उनका चेहरा किसी को दिखाना नहीं चाहते तो ऐसा करना किसी रिश्ते में सॉफ्ट लॉन्च कहलाता है।
दूसरी तरफ, अगर आप किसी के साथ रिश्ते में आ चुके है और आप अपने दोस्तों या परिवार वालों से खुलकर अपने पार्टनर का नाम और चेहरा दिखा सकते है और सोशल मीडिया पर एक साथ पोस्ट डाल सकते है तो यह किसी रिश्ते में हार्ड लॉन्च कहलाता है।
अरबपतियों की नेट वर्थ में गिरावट, अंबानी-अडानी टॉप 15 की लिस्ट से बाहर, जानें वजह