Snacks Ideas for Kids: घर में बच्चे अक्सर बाहर की खाने की चीजों के लिए जिद करते है और बच्चे तब तक अपना जिद नहीं छोड़ते है जब तक की आप उन्हें बाहर का कुछ खिला न दें। बच्चे अक्सर बाहर की पैकेट के चिप्स वगैरा खाते है जिसमे पाम ऑयल होता है जो उनकी सेहत के लिए जहर के समान है। ऐसे में आप अपने घर पर ही कुछ टेस्टी स्नैक्स (snacks Ideas for Kids) बनाकर खिला सकते है। जो बच्चों को काफी पसंद भी आयेगा और वे बाहर के खाने की जिद भी नही करेंगे।
इसे भी पढ़ें-
इन 2 आसान तरीकों से अपने घर की रौनक बनाए, ये गलती कभी न करें
74 की उम्र में भी पीएम मोदी हैं इतने फिट, जानिए क्या है राज़
Snacks Ideas for Kids
पोटैटो चिप्स बनाकर खिलाए
बाजार में मिलने वाली चिप्स को खिलाने के बजाय आप घर पर ही टेस्टी पोटैटो चिप्स को बनाकर खिलाए जिससे बच्चो के सेहत पर भी कोई असर नहीं होगा और बाहर का खाने से भी बचेंगे।
ढोकला बनाकर खिलाए
सॉफ्ट और स्पंजी होने के साथ ढोकला शरीर के लिए नुकसानदायक भी नही होता है। आप बच्चों के लिए खट्टा मीठा और चटपटा ढोकला बना सकती है जो बच्चों को खूब पसंद आएगा।
पनीर भुर्जी सैंडविच बनाएं
पनीर तो सभी को पसंद होता है ऐसे में आप बच्चों के लिए पनीर भुर्जी सैंडविच बनाकर बच्चों को खिला सकती है जिससे उन्हें प्रोटीन और एनर्जी दोनो मिलेगी। और साथ बच्चों को इसका स्वाद भी काफी पसंद आएगा।
आलू फिंगर्स बनाकर खिलाए
आसानी से और कम समय में आलू फिंगर्स को भी आप बच्चों को खिला सकती है। अगर बच्चों को आलू पसंद न हो तो आप आलू की जगह पनीर का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह काफी टेस्टी स्नैक्स है। इसकी रेसिपी यूट्यूब पर मिल जायेगी।
पोटैटो स्माइली बनाकर खिलाए
बाजार में मिलने वाली पोटैटो स्माइली बच्चों के सेहत पर असर पड़ती है। ऐसे में आप घर पर ही पोटैटो स्माइली को बनाकर खिला सकती है। इस टेस्टी स्नैक्स को खाने के बाद बच्चों का पेट भी भर जायेगा।
इन सभी स्नैक्स (Snacks Ideas for Kids) को बनाने का तरीका आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जायेगी।