Samsung Galaxy M35 5G सीरीज के तहत इसी महीने स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। फ़ोन में 128GB स्टोरेज और 13MP कैमरा जैसी खूबिया दी गयी है। यह फोन लॉन्च के कुछ समय बाद ही बिक्री के लिए अमेजॉन पर ऑफर के साथ ही उपलब्ध कराया गया है। Samsung Galaxy M35 5G को एक्सचेंज के साथ भी खरीद सकते है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, – सैमसंग ने हर सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किये है। खासकर , मिड रेंज में जब कंपनी का कोई फ़ोन लेने की बरी अति है तो यूजर्स के सामने सरे बिकल्प है। पिछले दिनों सैमसंग Galaxy M35 5G स्मार्टफोने को लॉन्च किया था। फ़ोन उन लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन है । जिन्हे बड़ी बैटरी की तलाश मे फ़ोन चाहिए। लेटेस्ट फ़ोन अमेजॉन पैर एक्सचेंज और किया जय तब भी कुछ बचत होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy M35 5G बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिटेल
स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 6GB+ 128GB फास्ट वेरीएंट 8GB+ 128GB सेकंड वेरीएंट 8GB +256GB स्टोरेज ऑप्सन में है। इसकी कीमत 19,999 रुपये 21,499रुपये और 24,999 रुपये है। Samsung Galaxy M35 5G को 3 कलर मे देखा गया है डार्क ब्लू ,थंडर ग्रे और मूनलाइट ब्लू कलर में ख़रीदा जा सकता है।
रैम और स्टोरेज | कीमत |
---|---|
6GB रैम + 128GB स्टोरेज | 19,999 रुपये |
8GB रैम + 128GB स्टोरेज | 21.4999 रुपये |
8GB रैम + 256GB स्टोरेज | 24,999 रुपये |
Samsung Galaxy M35 5G 13MP सेल्फी कैमरा
डिस्प्ले –Samsung गैलेक्सी M35 में 6.6 की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 12Hz, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और फ़हद+ रेजॉल्यूशन है। सिक्योरिटी के लिए गोरिल ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।
प्रोसेसर -सैमसंग के इस फ़ोन में परफॉमेन्स के लिए Exynos 1380 चिपसेट लगाया गया है।
इसे पढ़े – लड़कियों के लिए खुशखबरी Samsung दे रहा है रक्षा बंधन को 5G फ़ोन ऑफर जाने
कैमरा -बैंक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट है। जिसमे तीन सेंसर लगे है। पहला 50mp OIS,BMP ऑल्ट्रावॉइड सेंसर और २म्प का डेप्थ सेंसर शामिल है।