Royal Enfield Inteceptor 650 एक 647.95 सीसी एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 7250 RPM पर 47.4 PS की पावर उत्पन्न करता है। इसमें 13.7 लीटर का ईंधन टैंक है और इसका दावा किया गया माइलेज 25 किमी/लीटर है। इस पोस्ट मे Royal Enfield Inteceptor 650 l Price l Colours l Top Features l Specifications l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
Royal Enfield Inteceptor 650 Specifications
यह एक Inline ट्विन सिलिन्डर ,4 स्ट्रोक / SOHC द्वारा संचालित किया गया है इसमे 647.95 सीसी तगड़ा इंजन मैक्स पावर 47.4 PS @ 7250 rpm और मैक्स टार्क 52.3 Nm @ 5150 rpm तक ऊर्जा उत्पन करती है जिसकी माइलिज 25 किमी / लीटर देखने के लिए मिल जायेगा कूलिंग सिस्टम के लिए एयर कूलेड और स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट साथ ही फ्यूल सप्लाइ के लिए फ्यूल इन्जेक्शन का यूज किया गया फ्यूल कपैसिटी 13.7 लीटर है स्पीड को बढ़ने के लिए 6 स्पीड गियर जोड़ा गया इसके फ्रन्ट और रियर ब्रेक दोनों मे ही डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जायेगा ।
यह भी पढ़े –
BSA Gold Star 650 l Price l Colours l Specifications l न्यू लुक मे लड़कों की मन पसंद बाइक मार्केट मे उपलब्ध है जाने कीमत
Hero Xtreme 160R 4V l Price l Colours l Top Features l Specifications l बहुत ही शानदार लुक के साथ लॉन्च हुआ है
Royal Enfield Inteceptor 650 Top Features
इसमे आप को बहुत ही अधिक फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की ABS डुअल चैनल , USB चार्जिंग पोर्ट , सीट टाइप स्प्लीट , पैसेंजर फूटरेस्ट , Gradeabillity 24 डिग्री देखने के लिए मिल जायेगा
Royal Enfield Inteceptor 650 Colours
भारत मे यह 6 कलर मे लॉन्च किया गया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आता है इसमे कलर ब्लैक रे ,मार्क टू , कैन्यन रेड , काली ग्रीन ,सन्सेट स्ट्रिप ,ब्लैक पर्ल , बार्सेलोना ब्लू जैसे कलर देखने के लिए मिल जाते है
Royal Enfield Inteceptor 650 Price
इस कीमत भारत मे Ex – शोरूम मे Rs 3,03,000 रुपये तक देखने के लिए मिल जाता है इसमे RTO + इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिलकर ऑन -रोड कीमत ( दिल्ली ) Rs 3,52,217 रुपये देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 9,650 रुपये प्रति महिना भरना पड़ेगा ।