Round2hell success story: जानें कैसे रातों रात चमक गई तीन लड़कों की किस्मत

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Round2hell

Round2hell: दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में। आज हम बात करने वाले ऐसे तीन दोस्तों की जिन्हे आज हर कोई जानता है पर इनके सक्सेस होने के पीछे की स्टोरी बहुत कम लोग ही जानते है। आज मैं इनके सक्सेस की जानकारी देने वाला हूं चलिए शुरू करते है।

तीनों लड़कों को पहले कोई काम धंधा नहीं था। इन तीनों को इनके घर वाले हमेशा बोली सुनाते थे और इनको कही काम धंधा करने के लिए बोला करते थे, पर आज ये तीनों करोड़ों रुपए के मालिक है। एक दिन ऐसा आया की इन तीनों को किस्मत रातों रात ही चमक गई और आज इनके आज लाखो करोड़ों में चाहने वाले है चलिए जानते है की आखिर ऐसा हुआ क्या जिससे इन तीनों लड़कों को हर कोई पसंद करता है।

Round2hell success story

Round2hell चैनल के तीनों लड़के मोरदाबाद के एक गांव पकवाड़ा में रहते है। जिनमे एक का नाम जैन सैफी, दूसरे का नाम नाजिम और तीसरे का नाम वसीम है। पहले के समय इंस्टाग्राम और टिक टॉक नही था तो यह तीनों दोस्त यूट्यूब पर विडियोज देखा करते थे फिर एक दिन इन तीनों ने सोचा की हम भी यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी विडियोज अपलोड करेंगे फिर इन तीनों ने अपना यूट्यूब चैनल 6 नवंबर 2016 को खोला जिसका नाम Round2hell रखा।

जिस पर इन्होंने अपना पहला कॉमेडी वीडियो उसी दिन डाला जिससे उनके मोहल्ले वाले उनका मजाक बना रहे थे लेकिन इन तीनों लड़कों ने सबकी बातों को नजरंदाज किया और वीडियो अपलोड करते रहे फिर एक दिन इन तीनों ने एक वीडियो अपलोड किया जिसका टाइटल jio users before vs after 31st march. उस समय 2016 में जियो 4g ट्रेडिंग में था जिसके कारण उनकी वीडियो वायरल जाने लगी और लोगों को उनकी वीडियो पसंद आने लगी और उनका चैनल ग्रो करने लगा और लोग उनको सब लोग जानने लगे। जिसके बाद इनकी किस्मत चमकी और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते रहे।

फिर एक दिन जून 2017 को इंडिया बनाम पाकिस्तान का चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच था जिसपर इन तीनों ने 4 जून को mauka mauka India vs Pakistan टाइटल नाम से कॉमेडी वीडियो अपलोड किया जो रातों रात वायरल जाने लगी और लोगों को इनका वीडियो खूब पसंद आया और तभी से इनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ने लगे फिर इनका इंटरव्यू हुआ जिसके बाद ये तीनों फेमस हो गए और आज इनके यूट्यूब चैनल पर 34 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

इनके सभी वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते है और अपने यूट्यूब चैनल की मदद से 50 से 60 लाख रुपए महीना कमाते है। इतना ही नहीं यह तीनों अपने चैनल पर ब्रांड्स का प्रमोशन करके उनसे 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते है।

Round2hell के तीन लड़के

• Zayn Saifi

R2H चैनल पर सबसे ज्यादा जैन सैफी को ही पसंद किया जाता है इनके मजेदार डायलॉग लोगो को बहुत पसंद आते है जैन सैफी का इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर 9 मिलियन फॉलोवर्स है ये अपने इंस्टाग्राम पर ब्रांड का प्रमोशन करके 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते है।

• Nazim Ahmad

नाजिम R2H चैनल पर दूसरे नंबर पर आते है लोगों को इनकी कॉमेडी बहुत पसंद आती है लोग इन्हें इनके लुक और हेयर स्टाइल से जानते है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलियन फॉलोवर्स है और ये अपने इंस्टाग्राम पर ब्रांड का प्रमोशन करके 5 से 8 लाख रुपए चार्ज करते है।

• Wasim Ahmad

वसीम तीसरे नंबर पर आते है इनका R2H चैनल के अलावा दो और यूट्यूब चैनल है एक पर वे vlogs और दूसरे चैनल पर लाइव गेमिंग करते है। इंस्टाग्राम पर इनके 3 मिलियन फॉलोवर्स पूरे होने वाले है ये अपने इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन करके 4 से 5 लाख रुपए चार्ज करते है तथा दोनो यूट्यूब चैनल से अलग कमाते है।

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading