Who is Richest Indian in Dubai: भारत से दुबई तो हर साल हजारों लोग कमाने के लिए जाते है। लेकिन कुछ लोग पैसा कमाने के लिए तो जाते ही है पर अपनी मेहनत और लगन से वो लोग सफलता की ऊंचाइयों पर चढ़ जाते है। आज हम आपको ऐसे ही एक भारतीय शख्स के बारे में बताने वाले है जो आज दुबई में सबसे अमीर भारतीय है।
Richest Indian in Dubai
दुबई में सबसे अमीर भारतीय का नाम रिज़वान साजन है जिनका जन्म मुंबई के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। 16 साल की ही उम्र में इन्होंने अपने पिता को खो दिया जिसकी वजह से परिवार की जिम्मेदारी इनके ऊपर आ गई। कम उम्र में ही इन्होंने किताबे बेचना, पटाखे बेचना और दूध डिलीवर करना शुरू कर दिया था। (Richest Indian)
आखिर कितना कमाते है खान सर और उनका असली नाम क्या है?
कुवैत जाकर सेल्समैन का काम किया
साल 1981 में इन्होंने बेहतर काम करने के लिए कुवैत में अपने अंकल के बिल्डिंग मटेरियल स्टोर में ट्रेनी सेल्समैन बनकर काम किया। अपनी मेहनत और लगन से उनको काफी अनुभव हो गया था। साल 1991 में हुए खाड़ी के युद्ध में उन्हें फिर से मुंबई लौटना पड़ गया।
खुद की एक कंपनी की शुरुआत की
अपनी मेहनत और लगन के कारण उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और साल 1993 में बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर में एक छोटी कंपनी Danube Group की शुरुआत की। समय के साथ इनका कारोबार चल पड़ा और UAE की सबसे बड़ी बिल्डिंग मटेरियल कंपनी बन गई। साल 2019 तक Danube Group कंपनी का टर्नओवर सालाना 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।
Mukesh ambani net worth: जानिए भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में
अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाया
Danube Group ने अलग-अलग सेक्टर में अपना कारोबार फैलाना शुरू कर दिया। कंपनी ने होम डेकोर, रियल एस्टेट और सेक्टर में अपने कारोबार को बढ़ाया। ओमान, बहरीन और सऊदी अरब में इनके कारोबार ने सफलता हासिल की।
रिज़वान साजन की नेट वर्थ
रिज़वान साजन इस समय दुबई के सबसे अमीर भारतीयों में से एक है। यूएई की मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमी के अनुसार, इनकी नेटवर्थ 2.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 20830 करोड़ रुपए है। (Richest Indian)