Relationship: रिश्तों में किसी बात को लेकर छोटे बहुत झगड़े तो होते ही रहते है ये आम बात है लेकिन जब ये झगड़े बार-बार छोटी – छोटी बातों पर होने लगे तब रिश्ता खत्म भी हो सकता है। यदि आपके साथ भी झगड़े होते रहते है और अपने रिश्ते को बचाना चाहते है तो चिंता न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे टिप्स देने वाले है जिन्हे फॉलो करके आप अपने रिश्ते में फिर से पहले जैसी हरियाली वापस ला सकते है।
इन आदतों को अपनाकर दिल को रखें स्वस्थ, बीमारियां आसपास भी नही भटकेंगी
Relationship को बचाने के उपाय
सामने वाले की बातों को सुनें
जब हम किसी से बातें करते है, तो जरूरी नहीं की सिर्फ बोला ही जाए। हमें सामने वाले की बातों को सुनना चाहिए की क्या कह रहा है। जब हम किसी बात झगड़ते है तो सिर्फ अपनी ही बात पर अदा नहीं रहना चाहिए। जब हम दोनो एक – दूसरे की बातों को ध्यान से सुनने है तो हम दोनों एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ पाते है और हमारी समस्या का हल आसानी से निकल जाता है।
अपनी बातों को खुलकर कहें
यदि आपको ऐसा लगता है की आपके Relationship में बाधा आ रही है तो अपने पार्टनर के साथ अपनी भावनाओं को खुलकर कहें उसे मन में न दबाएं। हो सकता है की आपका पार्टनर आपकी बातों को न समझ पा रहा हो तो ऐसा करने पर वो आपकी भावनाओं को समझ पाएगा और आपके Relationship में मजबूती आएगी।
अपनी इन 6 बुरी आदतों को आज ही बदल दें, जिंदगी पर डालती है बुरा असर
गुस्सा होकर न सोएं
अपने पार्टनर से गुस्सा होकर कभी न सोएं ऐसा करने से आप शायद सुबह तक उस बात को भूल जाएं पर आपके पार्टनर के मन में एक कड़वाहट जरूर रहती है। इसलिए कोशिश करें कि पार्टनर के साथ रात को ही झगड़ा सुलझा दें। इससे आपके Relationship में खुशहाली रहेगी।
बोलने से पहले मन में विचार करें
एक बार बोले गए शब्द कभी वापस नहीं आते और ये सामने वाले के दिल में हमेशा के लिए बैठ जाते है। गुस्से में इंसान कुछ भी बोल देता है और वो बात सामने वाले को हमेशा के लिए बुरा लग जाता है इसलिए जब भी आप गुस्से में हो तब प्रयास करें की थोड़े समय के लिए शांत हो जाएं और अपने पार्टनर को गुस्से में बोलने के बजाय शांत मन से समझाए।
6 साल से छोटे बच्चों को रखें फोन से दूर, क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह
थोड़ी देर के लिए शांत हो जाएं
जब आपका अपने पार्टनर के साथ झगड़ा हो रहा हो तब आप थोड़ी समय के लिए थोड़ा दूर हो जाएं इससे आपका मन शांत होगा और सोचने के लिए पर्याप्त समय मिलेगी। गुस्से में जब हम रहते है तो सही फैसले नही ले पाते और कुछ भी बोल देते है। थोड़े समय का ब्रेक आपकी भावनाओं को समझने और स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।