realme v50 इस फोन का मॉडेल V50 है साथ ही कम कीमत मे शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा जैसे की OS Android v13 , रियर कैमरा 13MP बैटरी 5000mAh , RAM 6GB तक देखने के लिए मिल जायेगा इस आर्टिकल realme v50 l Price l Camera l Display l Processor l Battery l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
realme v50 Price
इस फोन को दो कलर मे लॉन्च जो स्टेलर ग्रीन , नेब्यल पर्पल देखने के लिए मिल जायेगा फिंगर प्रिन्ट सेंसर साइड मे है इस फोन कीमत मार्केट मे Rs 13,999 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इस फोन को अनलाइन और ऑफलाइन बहुत ही असानी से खरीद सकते है अनलाइन e – कॉमर्स जैसे वेबसाईट जैसे फ्लिप कॉर्ड और Amazon , realme की अफिशल वेबसाईट और Croma पर बहुत ही असानी से खरीद सकते है
realme v50 Processor
इस फोन को ऑपरेट करने के लिए OS Android v13 और कस्टम UI realme UI 4.0 देखने के लिए मिल जायेगा चिपसेट के लिए मीडिया टेक डिमेनसीटी 6100 प्लस है और CPU 2.2GHz , ऑक्टा Core प्रोसेसर का सपोर्ट देखने के लिए मिल जायेगा इस फोन मे RAM 6GB और Upto 6GB एक्स्ट्रा वर्चुअल RAM व स्टोरेज 128GB से साथ Card स्लॉट Upto 2 TB देखने के लिए मिल जायेगा ।
इसे भी पढ़े –
Vivo Y03 l Price l Camera l Display l Processor l Battery l दिवाली के शुभ अवसर पर कम कीमत मे धांसू फोन जो हर दुकान पर मिल रहा
Samsung W25 Flip l Price l Camera l Display l Processor l Battery l 2 घंटे चार्ज करे 68 घंटे चलए धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ
realme v50 Camera
इस फोन मे सिंगल कैमरा सेटअप देखने के लिए मिल जायेगा जो 13MP f/1.8 ( wide Angle ) के साथ AutoFocus और फीचर्स HDR पनोरमा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30 fps FHD के साथ LED फ्लैश लाइट ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा फ्रन्ट कैमरा 8MP f/2.1 ( wide Angle ) पंच होल स्क्रीन फ्लैश और विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए 1080p 30 fps FHD ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा ।
realme v50 Battery
इस फोन को पावर देने के लिए एक बड़ी सी बैटरी का यूज किए गया है जिसकी साइज़ 5000mAh , Li-ion बैटरी टाइप Non – रेमोवबले बैटरी देखने के लिए मिल जायेगा इस फोन को फास्ट चार्जिंग के लिए 33 वाट का डार्ट चार्जर का सपोर्ट देखने के लिए मिल जायेगा और USB टाइप C पीन मिल जायेगा ।
realme v50 Display
इस फोन की डिस्प्ले मीडियम साइज़ की देखने के लिए मिल रहा है इसकी साइज़ 6.72 इंच , व रेजोलूशन 1080x 2400 पिक्सेल , रिफ्रेश रेट 120Hz का सपोर्ट देखने के लिए मिल जायेगा डिस्प्ले टच 180 Hz टच संपलिंग रेट है और डिस्प्ले टाइप कलर IPS स्क्रीन ( 16.7M ) है इसके साथ ही डिस्प्ले PPi 392 ppi है डिस्प्ले की सरक्षा के लिए कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है इसमे फीचर्स 680 निट्स पीक ब्राइट्निस और पंच होल डिस्प्ले देखने के लिए मिल जायेगा ।