Raptee HV T30 Electric Bike एक 22 kW के IPMSM मोटर द्वारा संचालित है। इसमें 5.4 kWh की बैटरी है, जिसे पूरी तरह से चार्ज होने में कितना समय लगता है, यह चार्जिंग स्रोत की क्षमता पर निर्भर करता है। यदि आप एक सामान्य होम चार्जर का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे चार्ज होने में लगभग 4 से 6 घंटे लग सकते हैं। यदि आप फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं, तो यह समय कम हो सकता है। इस आर्टिकल मे Raptee HV T30 Electric Bike l Price l Specifications l Top Features l Colours l Range l की फूल जानकारी देने वाले है अंत तक जरूर पढ़े –
Raptee HV T30 Electric Bike Specifications
इस बाइक मे बहुत ही शानदार मोटर का यूज किया गया है इसमे मोटर पावर 22 किलो वाट व मोटर टाइप IPMSM है इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए रीमोट स्टार्ट , पुश बटन स्टार्ट , दिया गया है इस बाइक की हाइट 1102 मं है और सैडल हाइट 790mm ग्राउन्ड क्लीरन्स 161 mm और इसकी कर्ब वैट 177 केजी देखने के लिए मिल जायेगा ।
Raptee HV T30 Electric Bike Range
इस बाइक को चार्जिंग 1 घंटा मे ( 20 – 80% ) तक चार्ज करने के बाद 200 किलो मीटर / चार्ज तक जा सकती है इसकी फास्ट चार्जिंग इन होम 3.3 किलो वाट ( होम चार्जर ) है इस बाइक की टॉप स्पीड 135 किमी / घंटा है
यह भी पढ़े –
Triumph Tiger 800 l Price l Features & Specifications l Colours l बहुत ही अलग कलर के साथ मे मार्केट मे ले रही है एंट्री
Ola S1 X l Price l Colors l Specifications & Features l बहुत ही कम कीमत मे शानदार लुक धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है
Raptee HV T30 Electric Bike Top Features
इस बाइक मे आप को बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जा रहा है जैसे की ABS डुअल चैनल , चार्जिंग पॉइंट , DRLs , फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट , मोबाईल कानेक्टिविटी ब्लूटूथ , WiFi , रीडिंग मॉडेस , नेवीगेशन , LED Tail Light , स्पीडोमीटर डिजिटल , ओड़ोमीटर डिजिटल , चार्जिंग स्टेशन लोकतेर , Calls & मेस्सगिंग , नेवीगेशन असिस्ट , लो बैटरी अलर्ट , बैटरी वॉरन्टी 8 साल या 80,000 km बाइक वॉरन्टी 3 साल या 30, 000 km , रोडसाइड Assistance , मोबाईल ऐप्लकैशन जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगा ।
Raptee HV T30 Electric Bike Colours
इस HV T30 को भारत मे चार कलर मे लॉन्च किया गया है जो लुक के साथ बहुत धांसू दिखाई दे रहा है जैसे की ईक्लिप्स ब्लैक ,आर्कटिक व्हाइट , मर्क्यरी ग्रे , हराइज़न रेड जैसे कलर देखने के लिए मिल जायेगा
Raptee HV T30 Electric Bike Price
Raptee की कीमत भारत मे शुरूआती कीमत ( Ex शोरूम ) Rs 2.39 लाख है इसकी बाइक की इन्श्योरेन्स + अन्य खर्चे को मिला कर ऑन – रोड कीमत in ( दिल्ली ) Rs 2,45,344 रुपये तक देखने के लिए मिल जायेगा इसकी फास्ट EMI Rs 6,703 प्रति महिना भरना पड़ेगा ,