pushpa 2 dominates in us premieres pre sales: इसी साल दिसंबर के महीने में 5 तारीख को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। हालांकि अभी पुष्पा 2 को रिलीज होने में 21 दिन बाकी है इसी बीच यूएस प्री सेल्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने प्रभास और जूनियर एनटीआर की बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। (pushpa 2 dominates in us premieres pre sales)
5 अपनी अपकमिंग फिल्मों से वरुण धवन मचाएंगे धमाल, बेबी जॉन से लेकर भेड़िया 2 तक आयेंगे नजर
अभी फिल्म का काफी काम पूरा नहीं हो पाया है हालांकि, US में काफी दिन पहले ही पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है। लोगों में फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। यूएस की प्री सेल्स में ही पुष्पा 2 की अबतक 27 हजार टिकट बिक चुकी है जिससे 750 हजार डॉलर का कलेक्शन कर चुकी हैं। उम्मीद है कि ट्रेलर आने के बाद ये आंकड़ा तेजी से 1 मिलियन तक पहुंच जाएगा। आपको बता दे कि पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को आने वाला है, जो पटना में लॉन्च किया जाएगा।
pushpa 2 dominates in us premieres pre sales
अगर हम यूएस प्री सेल्स में पुष्पा 2 के अलावा प्रभास और जूनियर एनटीआर की फिल्मों की तुलना करे तो इसमें अल्लू अर्जुन ने बाजी मार ली। और US प्री सेल्स में पुष्पा 2 ने अन्य फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है। अल्लू अर्जुन ने अपने आगे किसी को टिकने नहीं दिया।
प्रभास की 5 अपकमिंग फिल्में जिनसे बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल, भूलकर भी मिस मत करना
फिल्म | टिकट सोल्ड (यूएस प्री सेल्स) | कलेक्शन |
पुष्पा 2 | 26.5 हजार | 750008 डॉलर |
देवरा | 13.5 हजार | 411301 डॉलर |
सलार | 12 हजार | 320122 डॉलर |
कल्कि 2898 एडी | 166 | 4957 डॉलर |
प्री सेल्स में जिस तरह का रिस्पॉन्स देखने को मिला है उससे उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का तगड़ा बज बना हुआ है और यह हाइप से काफी ज्यादा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसके कलेक्शन में काफी तगड़ा उछाल होने वाला है। (pushpa 2 dominates in us premieres pre sales)
अभी तक फिल्म का काम पूरा नहीं हुआ
हालांकि अभी तक फिल्म का काम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में फिल्म के डांस नंबर की शूटिंग पूरी हुई है। 20 नवंबर तक किसी भी हालत में पूरा काम कंप्लीट करना होगा। फिल्म की एक्साइटमेंट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में एडवांस बुकिंग की शुरुआत होते ही फिल्म कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। (pushpa 2 dominates in us premieres pre sales)
2024 में रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, एक की तो ओपनिंग ताबड़तोड़ कमाई के साथ हुई