Ola S1 Pro Price ,Colour Mileage, Display & Speed : अब कम कीमतों मे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

By Vishal Vishwakaram

Updated on:

Follow Us
Ola S1 Pro

Ola S1 Pro इसमे आप को मोटर 5.5 किलो वाट , मोटर टाइप Mid Drive IPM , चार्जिंग टाइम 6.5 Hr इसमे मैक्स पावर 11 Kw के साथ मार्केट मे देखने के लिए मिल जायेगा इस पोस्ट मे Ola S1 Pro Price ,Colour, Mileage,Ola S1 Pro Display & Speed के बारे मे जानकारी देने वाले है इसे अंत तक जरूर पढ़े –

Ola S1 Pro Price

दिल्ली मे S1 Pro की कीमत आप को ₹ 1.30 लाख ( एक्स शोरूम ) मे है S1 Pro की रोड कीमत 1,35,592 है जिसमे एक्स शोरूम के कीमत के साथ RTO शुल्क , बीमा और अन्य लागते भी शामिल है इसकी EMI ₹ 3,906 प्रति महिना की किस्त पर मिल सकता है इसकी ब्याज दर 9.7% तक हो सकती है ।

Ola S1 Pro Colour

इस मे आप को बहुत ही बेहतरीन कलर देखने के लिए मिल जायेगा 5 कलर ऑप्शन देखने के लिए जिसमे आप को Mat White , Amethyst , Steller Blue , Midnight Blue , Jetblack ऑप्शन देखने के लिए मिल रहा है इसमे से आप को कलर बहुत ही पसंदीदार होगा

Ola S1 Pro Mileage

इसमे आप को 5.5 किलो वाट का मोटर दिया है स्टार्ट करने के लिए पुश बटन स्टार्ट दिया है इसको चार्ज करने के लिए 750 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग दिया गया है इसमे आप को दो प्रकार से माइलिज देखने के लिए मिल रहा है Range (Eco Mode )180 km / चार्ज व Range (Normal Mode) 143Km / charge माइलिज देखने के लिए मिल रहा है

यह भी पढ़े –

Bajaj Freedom CNG 125 Price , CNG Mileage & Tank Capacity , Specifications : माइलेज जानकार आप के होश उड़ ना जाए

Hero HF Deluxe Price , mileage & 5 Colours ,Specification : बस इतना ही कम कीमत मे शानदार बाइक

Ola S1 Pro Display

S1 Pro मे आप को बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल रहा है इसमे आप को डिजिटल Clock , ट्रिपमीटर , स्पीडो मीटर , प्रोसेसर 2.2 GHZ 8-Core , मोबाईल ऐप्लकैशन , ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS4 के साथ एक बड़ी सी 7. इंच का टच स्क्रीन देखने के लिए मिल जायेगा

Ola S1 Pro Speed

इसे आप को पीक पावर 11 Kw व मोटर टाइप मिड ड्राइव IPM के साथ ही बैटरी कपैसिटी 4 Kwh बैटरी की वॉरन्टी 8 एयर्स है वाटर प्रूफ रेटिंग IP67 मिल चुका है इसमे Transmission Automatic है इसकी टॉप स्पीड 120 किलो मीटर / Hr और 0-40 Kmph (sec) 2.6s देखने के लिए मिल जायेगा ।

Vishal Vishwakaram

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विशाल विश्वकर्मा है मैं पिछले 2 साल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया हूँ । मुझे में ज्यादा Tech और ऑटोमोबाईल इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading