Site icon

New Royal Enfield Metero 350 में गजब के फीचर्स और सेफ्टी मात्र 2.50 लाख में  

Royal Enfield Metero 350

New Royal Enfield Metero 350 में आपको बहुत ही जबरदस्त दमदार इंजन और परफाँर्मेंस , डिज़ाइन और स्टालिश क्रूजर , सेफ्टी फीचर्स, राडिंग एक्सपीरियंस और कंट्रोल भी देखने के लिए मिल इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े इस पोस्ट में सारी जानकरी दिया गया है l 

कीमत और वेरिएन्ट्स 

इस Enfield Meteor की कीमत शुरूआती 2.05 लाख ( एक्स – शोरूम ) में है यह बाइक तिन वेरिन्ट्स में लांच किया गया है , फायरबॉल बेसिक वेरिएंट , stellar मिड वेरिएंट  बिद क्रोम डिटेलिंग , सुपरनोवा इस बाइक को टॉप वेरिएंट में आपको प्रीमियम लुक के साथ देखने के लिए मिल जाएगा इसमें आपको अलग अलग कलर ऑप्शन भी देखने के लिए मिल जाएगा 

दमदार इंजन और परफाँर्मेंस 

इस Royal Enfield Metero 350 बाइक में आपको 349cc एयर आयल कूल्ड इंजन का यूज सिंगल सिलेंडर का सपोर्ट दिया गया है जिसमे 20.४ bhp power @ 6100 rpm के साथ 27Nm तार्क @ 4000 rpm का उर्जा उत्पन करता है साथ ही इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स भी जोड़ा गया है जो स्मूद पिकअप करती है इस बाइक में बेहतर लॉन्ग राइडिंग एक्सपीरियंस भी देखने के लिए मिल जाएगा l 

डिज़ाइन और स्टालिश क्रूजर 

इस Royal Enfield Metero 350 बाइक में डिज़ाइन की बात करे तो इसमें लो स्लंग सिट डिज़ाइन , चौड़ी और कम्फर्टबल सिट भी है इसमें बड़ा फ्यूल टैंक 15 लिटर जो क्लासिक क्रूजर लुक भी देता है l लुक को आगे बढने के लिए LED DRL हेड लैंप , रेट्रो और मॉडल का मिक्स डिज़ाइन भी देखने के लिए मिल जाएगा l 

सेफ्टी फीचर्स 

 Royal Enfield Metero 350 में सेफ्टी की बात करे तो इसमें ड्युल चैनल ( ABS ) साथ ही इसमें फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क ब्रेक का यूज किया और ट्यूबलेस टायर्स से सेफ राइड भी हो सकती है जो बेहतरीन रोड ग्रिप में आपको हाई – क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है हैलोजन हेडलैंप + LED DRL  , रियर इंडिकेटर जो आपको क्लियर विजिबिलिटी दिखाता है l    

राडिंग एक्सपीरियंस और कंट्रोल 

Royal Enfield Metero 350 इस बाइक में आपको बहुत ही बेहतरीन राडिंग का एक्सपीरियंस मिलने वाला है जिसमे आपको चौड़ा और कम्फर्टेबल हैडलबार के साथ कम वाईब्रेशन टेक्नोलोजी के साथ इसमें लम्बा व्हीलबेस बेहतर स्टेबिलिटी के साथ हाइवे पर स्मूथ और क्रुजिंग भी मिल जाएगा इस बाइक में बैकरेस्ट से पीलियन को आराम , हाइवे दोनों के लिए बेस्ट है l 

इसे भी पढ़े - लांच Maruti Invicto की जबरदस्त फीचर्स और सेफ्टी के साथ मात्र 25.51 लाख में 

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त किया गया है l इसमें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के साथ बदलाव किया जा सकता है l कृपया लेने से पहले एक बार नजदीकी एक्स शोरूम और डीलरशिप से संपर्क जरूर करें l

Exit mobile version