Navratri Rules: पूरे देश में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुकी है और सभी अपने घरों में व्रत और पूजा-पाठ करते है. नवरात्रि की पूजा और व्रत करते समय कई नियमों का पालन करना चाहिए जिससे देवी मां प्रसन्न होती है और हमे पूजा-पाठ और व्रत का फल प्राप्त होता है। 9 दिनों की नवरात्रि पूजा में इन 9 गलतियों को कभी न करे नही तो पूजा अधूरी रह जाती है। (Navratri Rules)
घर में 9 दिन के नवरात्रि पूजा के समय पति और पत्नी को इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए (Navratri Rules)
Navratri Rules
फूल वाली लौंग ही पूजा में चढ़ाए
पूजा में जब भी माता रानी को पान और लौंग चढ़ाए तो उसमे फूल वाली लौंग होनी चाहिए। जिसका एक भी तिनका टूटा हुआ न हो।
काले-सफेद कपड़े ना पहनें
पूजा के दौरान घर में महिलाएं और पुरुष को काले और सफेद रंग के कपड़ो को नहीं पहनना चाहिए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});व्रत में खाने से पहले साबूदाने की पहचान करले कि वह असली है या नकली
पानी वाला नारियल कलश पर रखें
सुखा हुआ बिना पानी वाला नारियल कलश पर कभी नही रखना चाहिए। जिस नारियल में पानी हो उसी को कलश पर रखें और साथ ही कलश में भी जल होना चाहिए।
शुद्ध कुट्टू-सिंघाड़े के आते को ही खाएं
मार्केट में पुराना और एक्सपायरी कुट्टू का आटा मिल सकता है। इसलिए कुट्टू-सिंघाड़ा को पिसवाकर ही शुद्ध आटा खाएं।
पैकेट वाले जूस और फूड से दूर रहें
यदि आप व्रत है तो बाहर मिलने वाले पैकेट के जूस और पैकेट वाले फूड को खाने से बचें। व्रत वाले जूस, चिप्स और नमकीन को खाने से परहेज करना चाहिए।
इन 4 चीजों को नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से निकाल दें, नेगेटिविटी हो जायेगी दूर (Navratri Rules)
व्रत में कद्दू को जरूर खाएं
मान्यता के अनुसार, कद्दू को हिंदुओ की सब्जी कहा गया है। सभी शुभ अवसरों पर कद्दू जरूर बनता है। इसलिए 9 दिनों के व्रत में किसी भी दिन एक बार कद्दू यानी सीताफल को जरूर खाना चाहिए।
पूजा में गुड़हल और कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं
मां दुर्गा को गुड़हल का फूल काफी पसंद है। इसलिए पूजा में गुड़हल के फूल के साथ कमल का फूल भी अवश्य चढ़ाएं।
डिनर करते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना बिगड़ सकता है हाजमा
माता रानी की चौकी पर लाल कपड़ा जरूर बिछा दें
जब भी आप माता रानी की चौकी सजा रही हों तो उस चौकी पर लाल रंग का कपड़ा जरूर बिछाना चाहिए।
पूजा में प्लास्टिक या टूटे-फूटे समान का इस्तेमाल ना करें
ध्यान रखें की पूजा का सामान टूटा-फूटा या प्लास्टिक का ना हो। पूजा के लिए तांबा, पीतल या कांसे के बर्तन का इस्तेमाल हो तो अच्छा रहता है। नही तो स्टील का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इन आदतों को अपनाकर दिल को रखें स्वस्थ, बीमारियां आसपास भी नही भटकेंगी