Natural Air Purifier Indoor Plants: आजकल प्रदूषण बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी बढ़ रहा है। लोग पादुषण से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर लगवा रहे है जिसमें उनका काफी पैसा खर्च हो रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे खास पौधों के बारे में बताने वाले है जिन्हे आप घर में लगा दें तो ये पूरे घर के वातावरण को शुद्ध कर देंगे।
इन फूड्स को करे डाइट में शामिल, कम करेंगे तनाव और चिंता
Natural Air Purifier Indoor Plants
मनी प्लांट
धाम मान्यताओं के अनुसार घर पर मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है। इससे बरकत होती है। साथ ही यह पौधा और प्यूरीफायर की तरह काम करता है और हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। यह पौधा कार्बन डाई ऑक्साइड और फार्मलाडीहाइड जैसी गैसों को अवशोषित करता है और फ्रेश ऑक्सीजन छोड़ता है।
स्नेक प्लांट
इस पौधे को आप घर में कही भी लगा सकते हैं। स्नेक प्लांट को धूप की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। इसमें पानी की भी कम मात्रा दिया जाता है। यह पौधा कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन को बढ़ाता है।
दिनभर रहना चाहते हैं खुश, तो सुबह-सुबह कर लें बस ये 4 काम
पीस लिली प्लांट
यह पौधा हवा को 60 फीसदी तक शुद्ध करने की क्षमता रखता है। इस पौधे की आयु औसतन 3 से 4 साल होती है। यह पौधा हवा से ज़ाइलीन, बेंजीन, ट्राईक्लोरोइथिलीन, टॉल्यूनी, अमोनिया और फार्मल्डिहाइड जैसी अशुद्धियों को दूर करके शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है।
एलोवेरा प्लांट
ऐलोवेरा को घर के आंगन में लगाना चाहिए। यह पौधा लगभग सभी की घरों में होता है। यह पौधा हवा को शुद्ध करने के साथ ही हानिकारक कणों को फिल्टर करता है और घर के वातावरण को शुद्ध रखता है।
2 बातों को अपनाकर फोटो में दिख सकते है अच्छे, ध्यान रखें ये बातें
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट को एयर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा बहुत जल्दी बढ़ता है और अपनी शाखाएं फैलाता है। यह घर के कीड़े मकौड़ों को भी भगाने में मदद करता है। स्पाइडर प्लांट जहरीली हवा को साफ करता है और शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है।