Most Watched Movie in India: आज के समय में कोई फिल्म हिट होती है या फ्लॉप होती है तो इसका पता हमे फिल्म के बजट और कलेक्शन से पता चलता है। मगर पहले की फिल्मों की सिल्वर और गोल्डन जुबली के जरिए हिट या फ्लॉप का पता किया जाता था। फुटबॉल जैसे गणित से फिल्मों की सफलता का अंदाजा लगाया जाता था। (Most Watched Movie in India)
बॉबी देओल की अपकमिंग 5 फिल्में और सीरीज, जो आने वाले समय में मचाएगी धमाल
Most Watched Movie in India
हम भारतीय सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जिस फिल्म की बात कर है उस फिल्म का नाम है ‘शोले’। फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र शामिल है। यह फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी। जिसकी 25 करोड़ टिकटें बिकी थीं। फिल्म ने 15 करोड़ का कारोबार किया था और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ‘शोले’ की सफलता सिर्फ भारत में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी थी। सोवियत संघ में ही इसके 48 मिलियन टिकट बिके थे। सभी देशों को मिलाकर फिल्म की 25 करोड़ टिकटें बिकी थीं। (Most Watched Movie in India)
यदि हम भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ की बात करें तो इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 15 करोड़ लोग सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंचे थे।
‘शोले’ पर लगा था फ्लॉप का तमगा
‘शोले’ 1975 में स्वतन्त्रता दिवस का मौका था। उस समय रमेश सिप्पी ने फिल्म में बेस्ट स्टारकास्ट को चुना तो बजट भी अच्छा खासा था। वहीं सलीम जावेद की जोड़ी ने फिल्म लिखी। मगर ‘शोले’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी। तबतक इसपर फ्लॉप का तमगा लगा दिया गया। मगर वर्ड ऑफ माउथ के चलते रविवार के बाद इसकी कमाई में बढ़ोत्तरी हुई और धड़ाधड़ टिकट बिकने शुरू हो गए।
Venom: The Last Dance की दुनियाभर की कमाई देखकर हो जायेंगे हैरान, भारत से छाप डाले इतने करोड़ रूपये