MG Comet EV: अब मात्र ₹ 6.99 लाख रुपये मे 230 KM की रेंज और 55+ इंटरनेट कनेक्टेड फीचर्स के साथ

By vishal Vishwakrma

Updated on:

Follow Us
MG Comet EV

MG Comet EV : आज जब पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दाम हर जेब पर असर डाल रहे है l तो तब एक स्मार्ट किफायती और इको – फ़्रेंडली विकल्प की तलाश सभी को है और ऐसे मे MG लेकर आया है आपकी जिंदगी को आसान और स्टालिश बनाने वाली एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार मे MG Comet EV l यह सिर्फ एक गाड़ी नहीं बल्कि आने वाले कल झलक है तो चलिए आइए इस पोस्ट मे सारी जानकारी देने वाले है l इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े –

MG Comet EV शानदार बैटरी और पावर

इस MG Comet EV मे दिए गए है l 17.3 kwh की लिथियम – Ion बैटरी जो एक बार फुल चार्जर होने पर लगभग 230 किलोमीटर की रेंज देखने के लिए मिल जायेगा और साथ ही इसमे 41.42 bhp की पॉवर वाला मोटर और 110 Nm का टाँर्क सिटी राइडिंग को बनाता है जो बेहद स्मूद और साइलेंट है साथ ही आप चाहे ऑफिस जान हो या दोस्तों के साथ एक छोटा सफर , Comet EV हर जगह निभाए आपका साथ l

MG Comet EV स्टालिश लुक और डिजाइन

अगर हम इलेक्ट्रिक कार की बात करे तो इसमे असानी से निकाल जाए और पार्किंग मे कम जगह लेता है और MG Comet EV आपके लिये बनी है इसमे कम्पेेक्ट साइज़ ( लंबाई 2974 mm और चौड़ाई 1505 mm , ) 4.2 मीटर का टर्निंग रेडीयस इसे बनाता है l एक आइडीयल अर्बन कार l ऊपर से इसके LED हेडलैम्प ,डार्क क्रोम फिनिश और इल्यूमिनेटेड MG लोगों इस बनाते है और भी आकर्षक बना देता है l

MG Comet EV टेक्नोलॉजी

इस MG के इलेक्ट्रिक कार मे बहुत ही जबर दस्त टेक्नोलॉजी दिया गया है और इसमे 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिजिटल इस्टुमेंट क्लस्टर , वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल CarPlay की सुविधा दिया गया है साथ ही इसके अलावा इसमे i स्मार्ट फीचर े तहत मिलते है l 55+ कनेक्टेड कार फीचर्स , जैसे Live Location डिजिटल कार key , Geo- Fencing Remote Door Lock / Unlock और भी बहुत कुछ देखने के लिये मिल जायेगा l

MG Comet EV सेफ़्टी और भरोसा

इस इलेक्ट्रिक कार मे आपको और आपके परिवार की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है l जिसमे आपको ड्यूल एयरबैग्स , ABS , EBD TPMS रियर कैमरा इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , ISOFIX माउंट्स और हिल होल्ड असिस्ट पर भी बहुत ही आसानी से चढ़ सकता है l

MG Comet EV परफाँर्मेंस

इस MG कार मे आपको मैकफर्सन स्ट्रट और मल्टी – ;लिंग रियर सस्पेशन दिया गया है और इसमे इलेक्ट्रिक कार मे पावर स्टीयरिंग के कारण ड्राइविंग का अनुभव कॉफी सतूलित और स्मूद बनाता है और इसकी एक स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और RWD ड्राइवनेट शहर की सड़कों पर बेहतरीन ग्रिप और कंट्रोल देखने के लिये मिल जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
MG Comet EV की चार्जिंग

इस इलेक्ट्रिक कार मे आपको एक बार चार्जर मे सिर्फ 3.5 घंटे लागते है l ( 7.5 KW चार्जर से ) फास्ट चार्जिंग की सुविधा और CCS-ll पोर्ट इसे बनाते है और भी सुविधाजनक देखने के लिए मिल जायेगा l

इसे भी पढ़े - Mercedes – Benz GLS SUV : अब मात्र ₹ 1.32 करोड़ की कीमत मे लग्जरी परफाँर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ

डिसक्लेमर : यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है जिससे यह कार की कीमत , स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स समय के अनुसार बदल सकते है l खरीदने से पहले MG की आधिकारिक वेबसाईट या नजदीकी शोरूम से पूरी जानकारी लेना पड़ेगा l

vishal Vishwakrma

I am the founder of nihalnews24 a dynamic news platform that delivers the latested news in auto tech, entertainment and more I have built Nihalnews24 as trusted news source and information for a diverse audience

Leave a Comment