Matka Teaser 2024: ‘मटका’ फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, नोरा फतेही समेत अन्य कलाकार हैं शामिल

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Matka Teaser

Matka Teaser: टॉलीवुड अभिनेता वरुण तेज की फिल्म ‘मटका’ का टीजर विजयवाड़ा में जी 3 थिएटर में शनिवार दोपहर में 5 अक्टूबर को रिलीज किया गया। वायरा एंटरटेनमेंट्स और एसआरटी एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित और करुणा कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। (Matka Teaser)

2025-26 में रिलीज होंगी ऋतिक रोशन की ये फिल्में, फैंस को कृष 4 सहित इन फिल्मों का भी है बेसब्री से इंतजार

‘मटका’ के किरदार

मटका फिल्म में वरुण तेज के साथ नोरा फतेही और मीनाक्षी चौधरी भी शामिल हैं। साथ ही फिल्म में कन्नड़ किशोर, नवीन चंद्रा, माइम गोपी, अजय घोष, विजयरामा राजू, रूपा लक्ष्मी, जगदीश और राज थिरंदास जैसे कलाकार शामिल है।

मनोरंजन से भरा रहा ये साल, 2025 में भी इन फिल्मों के सीक्वल मचाएंगे धमाल

Matka Teaser Story

दो मिनट के ‘मटका’ टीजर की शुरआत में अभिनेता साई कुमार से होती है। जो एक जेलर के रूप में है। यह फिल्म 1958 से 1982 के बीच देश को हिला देने वाला मटका जुआ घोटालों पर आधारित है। टीजर में दिखाया जाता है कि वासु ताकतवर कैसे बन जाता है और बाद में वह शहर का सबसे बड़ा गैंगस्टर हो जाता है।

Matka Release Date

मटका फिल्म को सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी।

देवरा से पहले जूनियर एनटीआर की इन 4 फिल्मों को ओटीटी पर आज ही देखें, दमदार एक्शन से हैं भरपूर

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading