Lowest Price Smart TV: सिर्फ 6000 रुपए में मिल रहा बिग डिस्प्ले, पावरफुल ऑडियो और प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्ट टीवी

By Prince vishwakarma

Updated on:

Follow Us
Kodak Lowest Price Smart TV

Kodak Lowest Price Smart TV: अगर आप किसी स्मार्ट टीवी को घर लाना चाहते है लेकिन आपके पास बजट कम है और कम बजट में आप एक बड़ी डिस्प्ले, बेहतर साउंड क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी की तलाश में है तो आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर Kodak स्मार्ट टीवी बहुत ही सस्ते दामों में मिल रहा है। Kodak Special Edition Smart TV आपको करीब 6000 रुपए (Lowest Price Smart TV) में फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा।

यदि हम Kodak Special Edition Smart TV के खास फीचर्स की बात करें यह एक ओमनी-फंक्शनल टीवी है जिसमें आप एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग भी कर सकते है। यह टीवी Linux सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम करता है और साथ ही इसमें vivid कलर्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें सिनेमैटिक पिक्चर क्वालिटी का मजा यूजर्स को मिलता है। टीवी 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल ऑफर करता है।

इसे भी पढ़ें- iPhone 18 Pro Max l Camera l Display l Battery l Chipset l Price l लाजब कैमरा फीचर्स और धांसू लुक के साथ लॉन्च हुआ

Kodak Special Edition 24 inch TV Specifications

Kodak स्मार्ट टीवी में आपको 24 इंच का HD Ready डिस्प्ले, 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टीवी में दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं और बिल्ट-इन WiFi मिलता हैं। इसमें दमदार ऑडियो के लिए 20W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए है और यह Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं। यह टीवी अमेजॉन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करता है।

Kodak Smart TV को सस्ते में ऐसे खरीदें

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर Kodak Special Edition Smart TV को 6399 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया हैं जो इसके शुरुआती दामों से बेहद कम है। इसमें Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है जिसके बाद टीवी की कीमत 6000 (Lowest Price Smart TV) के करीब आ जाएगी।

Kodak Lowest Price Smart TV

आप चाहे तो पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए इस स्मार्ट टीवी को खरीद सकते है जिसपर 3100 रुपए तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। Kodak स्मार्ट टीवी साल भर की वारंटी और एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें- टेंशन खत्म! अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल और मैसेज, UPI के लिए भी नहीं करना होगा नेटवर्क का इंतजार, जानें पूरी डिटेल्स

Prince vishwakarma

हैलो दोस्तों, मेरा नाम Prince Vishwakarma है मैं पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ मैंने B A से Graduation किया है। मुझे Stories / Life Style / Entertainment / Education में ज्यादा इंट्रेस्ट है इस लिए मैं इन पर लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Discover more from Nihal News 24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading